23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोरोना का कहर : उतार-चढ़ाव भरे कारोबार में 581 अंक टूटा सेंसेक्स, निफ्टी 8,300 अंक के नीचे

कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण की वजह से उतार-चढ़ाव भरे कारोबार से बाजार में हाहाकार

मुंबई : कोराना वायरस संक्रमण के संकट के बीच उतार-चढ़ाव भरे कारोबार में बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स गुरुवार को 581 अंक और टूटकर 28,288.23 अंक पर बंद हुआ. कोराना वायरस महामारी के कारण वैश्विक मंदी की आशंका में बाजार में यह गिरावट दर्ज की गयी है. कारोबार के दौरान डॉलर के मुकाबले रुपया 81 पैसे की गिरावट के साथ 75.07 पर पहुंच गया था.

30 शेयरों पर आधारित सेंसेक्स में एशिया के अन्य बाजारों की तरह गिरावट आयी. दोपहर में कुछ समय की तेजी के बाद अंत में यह 581.28 अंक यानी 2.01 फीसदी की बढ़त के साथ 28,288.23 अंक पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान इसमें 2,656.07 अंक का उतार-चढ़ाव आया. इसी प्रकार, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 205.35 अंक यानी 2.42 फीसदी की गिरावट के साथ 8,263.45 अंक पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान एक समय यह 7,900 के स्तर से नीचे चला गया था.

सेंसेक्स के शेयरों में बजाज फाइनेंस को सर्वाधिक नुकसान हुआ. इसमें 10 फीसदी से अधिक की गिरावट दर्ज की गयी. उसके बाद क्रमश: एक्सिस बैंक, मारुति, महिंद्रा एंड महिंद्रा, टेक महिंद्रा और ओएनजीसी का स्थान रहा. कारोबारियों के अनुसार, विभिन्न देशों के केंद्रीय बैंकों और सरकारों के प्रोत्साहन उपायों की घोषणा के बावजूद एशिया में निवेशकों की धारणा कमजोर बनी हुई है.

निवेशकों को चिंता है कि वैश्विक अर्थव्यवस्था आर्थिक मंदी में जा रही है. एशिया के अन्य बाजारों में दक्षिण कोरिया का कोस्पी में सर्वाधिक 8 फीसदी की गिरावट आयी. हांगकांग का हैंग सेंग, जापान का निक्की और चीन के शंघाई कंपोजिट सूचकांक में भी गिरावट दर्ज की गयी. हालांकि, यूरोपीय सेंट्रल बैंक के अचानक से 750 अरब यूरो के प्रोत्साहन पैकेज की घोषणा से यूरोप के प्रमुख बाजारों में शुरुआती कारोबार में तेजी रही.

इस बीच, कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या दुनिया भर में 2,00,000 पहुंच गयी है, जबकि मरने वालों की संख्या 8,000 हो गयी है. स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, भारत में कोरोना वायरस के 18 और मामले सामने आने के बाद प्रभावित लोगों की संख्या बढ़कर 148 पहुंच गयी है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें