10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोरोना के नए वेरिएंट को देखकर शेयर बाजार में हाहाकार, सेंसेक्स में 1300 अंकों से अधिक गिरावट

भारतीय शेयर बाजार में चौतरफा गिरावट की वजह से सेसेंक्स-निफ्टी में करीब 1.50 फीसदी की कमजोरी दिखाई दे रही है. वहीं, बैंक निफ्टी में भी करीब 1.50 फीसदी से ज्यादा की गिर गया है. फार्मा शेयरों को छोड़कर निफ्टी के सभी सूचकांकों में गिरावट देखने को मिल रही है.

मुंबई : वैश्विक स्तर पर कमजोर रुख और दक्षिण अफ्रीका में कोरोना के नए वेरिएंट्स मिलने की खबर का असर शेयर बाजारों पर भी देखने को मिल रहा है. शुक्रवार को कारोबार की शुरुआत से ही भारतीय शेयर बाजार में हाहाकार मचा हुआ है. बाजार में गिरावट का आलम यह कि शुक्रवार की सुबह 10.30 बजे तक बीएसई का प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 1317.82 अंक यानी 2.24 फीसदी गिरकर 57,477.27 पर आ गया. वहीं, एनएसई का निफ्टी भी 395.05 अंक या 2.27 फीसदी टूटकर 17141.20 अंक पर आ गया.

इससे पहले, एशियाई बाजारों में गिरावट की वजह से सप्ताह के आखिकारी कारोबारी सत्र शुक्रवार को भारतीय शेयर बाजारों को खुलते ही बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स धड़ाम हो गया. वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के निफ्टी में भी करीब 200 से अधिक अंकों की गिरावट दर्ज की गई.

बाजार खुलने के साथ ही सेंसेक्स 710.75 अंक यानी 1.21 फीसदी की कमजोरी के साथ 58,084.34 के स्तर पर खुला. वहीं, निफ्टी में भी 236.25 अंक यानी 1.35 फीसदी टूटकर 17,300.00 के स्तर पर पहुंच गया. हालांकि, इस समय सेंसेक्स 820 अंकों से अधिक गिरकर 57,973 अंक पर कारोबार कर रहा है.

भारतीय शेयर बाजार में चौतरफा गिरावट की वजह से सेसेंक्स-निफ्टी में करीब 1.50 फीसदी की कमजोरी दिखाई दे रही है. वहीं, बैंक निफ्टी में भी करीब 1.50 फीसदी से ज्यादा की गिर गया है. फार्मा शेयरों को छोड़कर निफ्टी के सभी सूचकांकों में गिरावट देखने को मिल रही है. निफ्टी का रियल्टी सूचकांक 1.76 फीसदी, निफ्टी प्राइवेट बैंक 1.55 फीसदी, निफ्टी पीएसयू बैंक 1.54 फीसदी, निफ्टी मेटल इंडेक्स 1.21 फीसदी,निफ्टी मीडिया इंडेक्स 1.64 फीसदी, निफ्टी ऑटो इंडेक्स 1.45 की कमजोरी दिखाई दे रही है.

Also Read: शेयर बाजार में 1100 अंकों से ज्यादा गिरकर सेंसेक्स हुआ धड़ाम, जोरदार तरीके से लुढ़का निफ्टी

शेयर बाजारों में गुरुवार को जोरदार तेजी आई और बीएसई सेंसेक्स 454 अंक उछलकर बंद हुआ. वैश्विक बाजारों में सकारात्मक रुख के बीच सूचकांक में मजबूत हिस्सेदारी रखने वाले रिलायंस इंडस्ट्रीज में तेजी के साथ बाजार में उछाल आया. 30 शेयरों पर आधरित सेंसेक्स 454.10 अंक यानी 0.78 फीसदी की तेजी के साथ 58,795.09 अंक पर बंद हुआ. इसी प्रकार, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 121.20 अंक यानी 0.70 फीसदी उछलकर 17,536.25 अंक पर बंद हुआ.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें