25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दुनिया भर के बाजारों में हाहाकार, सेंसेक्स में 739 अंकों की बड़ी गिरावट, 270 अंक निफ्टी टूटा

Stock Market: वैश्विक बाजारों में आई जोरदार गिरावट की वजह से 30 शेयरों वाले प्रमुख संवेदी सूचकांक बीएसई सेंसेक्स में सूचीबद्ध दिग्गज कंपनियों के शेयर धराशायी हो गए. सेंसेक्स में इन्फोसिस, आईटीसी, एशियन पेंट्स और एचसीएल टेक्नोलॉजीज को छोड़कर बाकी की 26 कंपनियों के शेयर गिर गए.

Stock Market: दिग्गज सॉफ्टवेयर निर्माता कंपनी माइक्रोसॉफ्ट के सर्वर में तकनीकी खराबी आने की वजह से शुक्रवार 19 जुलाई 2024 को दुनियाभर के शेयर बाजारों में हाहाकार मच गया. चीन को छोड़कर दुनिया के तमाम शेयर बाजार (Stock Market) धराशायी हो गए. वैश्विक बाजारों में आई जोरदार गिरावट का असर भारतीय शेयर बाजार पर भी देखने को मिला. बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स (Sensex) 739 अंकों तक गिर गया. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के (Nifty) में भी करीब 270 अंकों की तेज गिरावट दर्ज की गई. कारोबार के आखिर में बीएसई सेंसेक्स 738.81 अंक टूटकर 80,604.65 और एनएसई निफ्टी 269.95 अंक की भारी गिरावट के साथ 24,530.90 अंक पर बंद हुआ.

माइक्रोसॉफ्ट में आई बाधा का एनएसई-बीएसई पर असर नहीं

शुक्रवार 19 जुलाई को माइक्रोसॉफ्ट की सेवाओं में आई बाधा से भले ही दुनियाभर के बाजार धराशायी हो गए, लेकिन भारतीय शेयर बाजार के दो प्रमुख सूचकांक एनएसई और बीएसई पर असर दिखाई नहीं दिया. प्रमुख तकनीकी कंपनी की सेवाओं में आई बाधा से दुनियाभर में कई एयरलाइंस, बैंक और मीडिया संस्थान के कामकाज पर असर पड़ा. भारत समेत दुनियाभर में माइक्रोसॉफ्ट के यूजर्स को भारी समस्याओं का सामना करना पड़ा. इंटरनेट बाधा पर नजर रखने वाली वेबसाइट डाउनडिटेक्टर पर विभिन्न सेवाओं से जुड़े दुनियाभर के यूजर्स ने इस बारे में सूचना दी है. एनएसई के प्रवक्ता की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि एनएसई और एनसीएल सामान्य रूप से काम करते रहे. बीएसई के प्रवक्ता ने कहा कि माइक्रोसॉफ्ट में समस्या के कारण एक्सचेंज पर कोई असर नहीं पड़ा है. कामकाज सामान्य रूप से चलता रहा.

बीएसई में धराशायी हो गए दिग्गज शेयर

वैश्विक बाजारों में आई जोरदार गिरावट की वजह से 30 शेयरों वाले प्रमुख संवेदी सूचकांक बीएसई सेंसेक्स में सूचीबद्ध दिग्गज कंपनियों के शेयर धराशायी हो गए. सेंसेक्स में इन्फोसिस, आईटीसी, एशियन पेंट्स और एचसीएल टेक्नोलॉजीज को छोड़कर बाकी की 26 कंपनियों के शेयर गिर गए. जिन कंपनियों के शेयर धराशायी हो गए, उनमें कोटक बैंक, टाइटन, आईसीआईसीआई बैंक, टीसीएस, हिंदुस्तान यूनिलीवर, एचडीएफसी बैंक, एसबीआई, बजाज फिनसर्व, मारुति सुजुकी इंडिया, एलएंडटी, नेस्ले इंडिया, एक्सिस बैंक, भारती एयरटेल, अदाणी पोर्ट्स, सनफार्मा, इंडसइंड बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज, बजाज फाइनेंस, महिंद्रा एंड महिंद्रा, पावरग्रिड, टेक महिंद्रा, अल्ट्रा सीमेंट, टाटा मोटर्स, टाटा स्टील, नेशनल थर्मल पावर कॉरपोरेशन और जेएसडब्ल्यू स्टील के शेयर भारी नुकसान में रहे.

ये भी पढ़ें: Air India: रूस में फंसे यात्रियों को लाने के लिए रिलीफ फ्लाइट भेजेगी एयर इंडिया

चीन को छोड़ दुनिया के सारे बाजार धड़ाम

माइक्रोसॉफ्ट की सेवाओं में आई बाधा की वजह से चीन के शंघाई कंपोजिट को छोड़कर दुनियाभर के सारे शेयर बाजार धड़ाम हो गए. अमेरिका के डाऊ जोंस, नेस्डैक और एसएंडपी500 में जोरदार गिरावट देखी जा रही है. एशियाई बाजारों में जापान के निक्केई, हांगकांग के हैंगसेंग, ताइवान के ताइवान वेटेड, दक्षिण कोरिया के कॉस्पी और जकार्ता के जकार्ता कंपोजिट नुकसान में रहे. हालांकि, चीन का शंघाई कंपोजिट फायदे में रहा और वह 0.17 फीसदी या 5.18 अंकों की बढ़त के साथ 2,982.31 अंक पर पहुंच गया.

ये भी पढ़ें: किसके नाम है हार्दिक पांड्या की संपत्ति, कहां-कहां से होती है कमाई

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें