शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 1,046 अंक मजबूत, निफ्टी 24,300 अंक के पार

Share Market: एशियाई बाजारों में हांगकांग का हैंगसेंग, दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, जापान का निक्की-225 और चीन का शंघाई कम्पोजिट फायेद में रहे. अमेरिकी बाजार मंगलवार को बढ़त के साथ बंद हुए थे.

By KumarVishwat Sen | August 7, 2024 10:43 AM

Share Market: वैश्विक बाजारों में तेजी की वजह से बुधवार को शुरुआती कारोबार में शेयर बाजार जोरदार बढ़त के साथ खुला. बाजार खुलने के साथ ही बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 1,046.13 अंक बढ़कर 79,639.20 अंक पर पहुंच गया. वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 313.9 अंक चढ़कर 24,306.45 अंक पर रहा. मंगलवार को सेंसेक्स 166.33 अंक या 0.21% गिरकर 78,737.88 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं, निफ्टी 63.05 अंक या 0.26% फिसलकर 23,992.55 अंक के स्तर पर पहुंच गया था.

लाभ में रहे ये शेयर

सेंसेक्स में सूचीबद्ध 30 कंपनियों में से मारुति, इंफोसिस, अल्ट्राटेक सीमेंट, अडानी पोर्ट्स, जेएसडब्ल्यू स्टील और एचसीएल टेक्नोलॉजीज के शेयर सबसे अधिक मुनाफे में रहे. वहीं, एशियन पेंट्स, कोटक महिंद्रा बैंक, भारती एयरटेल और टाइटन के शेयर में गिरावट आई.

इसे भी पढ़ें: सट्टा किंग बनने की कोशिश किए तो सीधे जाएंगे जेल, भारी जुर्माना ऊपर से

फायदे में एशियाई बाजार

एशियाई बाजारों में हांगकांग का हैंगसेंग, दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, जापान का निक्की-225 और चीन का शंघाई कम्पोजिट फायेद में रहे. अमेरिकी बाजार मंगलवार को बढ़त के साथ बंद हुए थे. वैश्विक तेल बाजार में ब्रेंट क्रूड वायदा 0.14 फीसदी की बढ़त के साथ 76.59 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा था. शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) पूंजी बाजार में मंगलवार को बिकवाल रहे और शुद्ध रूप से 3,531.24 करोड़ रुपये की कीमत के शेयर बेचे.

इसे भी पढ़ें: सोना-चांदी का दाम सुनकर ज्वैलरी शॉप तक लगा दीजिएगा दौड़, जानें कितना गिर गई कीमत

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version