Stock Markets : सकारात्मक रुख से शुरुआती कारोबार में 506.41 अंक उछला सेंसेक्स, निफ्टी 15800 के पार
गुरुवार को शुरुआती कारोबार में करीब 1437 शेयरों में तेजी देखी गई, जबकि 250 शेयरों में गिरावट दर्ज की गई. हालांकि, 56 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ.
मुंबई : वैश्विक बाजारों में सकारात्मक रुख की वजह से गुरुवार को भारत के घरेलू शेयर बाजार में तेजी का माहौल देखा गया. बाजार खुलने के साथ ही बंबई स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स में 506.41 अंकों की बढ़त दर्ज की गई. वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी ने 15800 अंक पार पहुंचकर कारोबार की शुरुआत की. बाजार खुलने के साथ ही सेंसेक्स 506.41 अंक या 0.96 फीसदी बढ़कर 53047.80 पर खुला. वहीं, एनएसई का निफ्टी 142.40 अंक या 0.91 फीसदी बढ़त के साथ 15834.60 पर कारोबार कर रहा था.
हालांकि, शुरुआती कारोबार में करीब 1437 शेयरों में तेजी देखी गई, जबकि 250 शेयरों में गिरावट दर्ज की गई. हालांकि, 56 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ. शुरुआती कारोबार के दौरान एनएसई के निफ्टी में रिलायंस इंडस्ट्रीज, बजाज फाइनेंस, इंडसइंड बैंक, आईसीआईसीआई बैंक और बजाज फिनसर्व के शेयरों ने बढ़त दर्ज की, जबकि ओएनजीसी, नेस्ले इंडिया, भारती एयरटेल, एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस और डॉ रेड्डीज लैबोरेटरीज में गिरावट देखी गई.
बता दें कि बुधवार को घरेलू शेयर बाजार में लगातार चौथे कारोबारी सत्र में गिरावट रही. विदेशी निवेशकों की लगातार निकासी के चलते उतार-चढ़ाव भरे कारोबार में सेंसेक्स 152 अंक की गिरावट के साथ पिछले दस माह के निचले स्तर पर बंद हुआ. कारोबारियों के अनुसार, अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले रुपये में रिकॉर्ड गिरावट और विदेशी निवेशकों की लगातार निकासी का भी घरलू शेयर बाजारों पर असर पड़ा.
30 शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 152.18 अंक यानी 0.29 प्रतिशत की गिरावट के साथ पिछले 10 माह के सबसे निचले स्तर 52,541.39 अंक पर बंद हुआ. सेंसेक्स में पिछले चार कारोबारी सत्रों में 2,778.89 अंक की गिरावट आ चुकी है. इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 39.95 अंक यानी 0.25 प्रतिशत टूटकर 15,692.15 अंक पर बंद हुआ.
रेलिगेयर ब्रोकिंग के उपाध्यक्ष-शोध अजित मिश्रा के अनुसार, बुधवार के कारोबार में फेडरल रिजर्व की बैठक के नतीजे आने से पहले निवेशकों ने सतर्क रुख अपनाया. कारोबार में शुरुआत में मजबूती का रुख रहा, लेकिन दोपहर में बिकवाली के दबाव में प्रमुख सूचकांक लुढ़क गए. व्यापक बाजार रुख के उलट बीएसई मिडकैप में 0.52 प्रतिशत और स्मॉलकैप 0.49 प्रतिशत का लाभ रहा.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.