SBI के शेयरों के दम पर सेंसेक्स नए रिकॉर्ड पर, निफ्टी बोल रहा बम-बम

Stock Market: एशिया के दूसरे बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी और चीन का शंघाई कम्पोजिट लाभ में जबकि हांगकांग का हैंगसेंग नुकसान में रहा. यूरोप के प्रमुख बाजारों में कारोबार के दौरान गिरावट का रुख रहा. अमेरिकी बाजार शुक्रवार को सकारात्मक दायरे में रहा.

By KumarVishwat Sen | July 15, 2024 5:05 PM

Stock Market: भारतीय स्टेट बैंक (SBI) के शेयरों में लिवाली और विदेशी संस्थागत निवेशकों (FII) के पूंजी प्रवाह से सोमवार 15 जुलाई 2024 को घरेलू शेयर बाजार में तेजी बनी रही. कारोबार के आखिर में बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स (Sensex) 145 अंकों की बढ़त के साथ नई रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचकर बंद हुआ. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी (Nifty) भी नए शिखर पर पहुंच गया.

सेंसेक्स 145.52 अंक पर बंद

घरेलू शेयर बाजार में 30 स्टॉक्स पर आधारित बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) 145.52 अंक यानी 0.18 प्रतिशत की बढ़त के साथ नये रिकॉर्ड स्तर 80,664.86 अंक पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान एक समय यह 343.2 अंक तक चढ़ कर 80,862.54 के सर्वकालिक उच्चस्तर पर पहुंचा था. एनएसई निफ्टी (NSE Nifty) भी 84.55 अंक यानी 0.35 प्रतिशत की बढ़त के साथ 24,586.70 के नये शिखर पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान यह 132.9 अंक की बढ़त के 24,635.05 अंक के नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचा था. बीएसई सेंसेक्स शुक्रवार को 622 अंक चढ़कर रिकॉर्ड 80,519.34 अंक पर और एनएसई निफ्टी 186.20 अंक की बढ़त के साथ 24,502.15 अंक के नये शिखर पर बंद हुआ था.

SBI समेत इन शेयरों में तेजी

बीएसई सेंसेक्स शेयरों में भारतीय स्टेट बैंक (SBI), एनटीपीसी, अल्ट्राटेक सीमेंट, महिंद्रा एंड महिंद्रा, बजाज फाइनेंस, टाटा मोटर्स, मारुति और आईटीसी प्रमुख रूप से लाभ में रहे. नुकसान में रहने वाले शेयरों में एशियन पेंट्स, टाटा स्टील, एक्सिस बैंक, जेएसडब्ल्यू स्टील, टेक महिंद्रा और टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज शामिल हैं.

ये भी पढ़ें: Upcoming IPO: सैनस्टार का 19 जुलाई को खुलेगा आईपीओ, प्राइस बैंड 90 से 95 रुपये प्रति शेयर

एशियाई बाजारों का हाल

एशिया के दूसरे बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी और चीन का शंघाई कम्पोजिट लाभ में जबकि हांगकांग का हैंगसेंग नुकसान में रहा. यूरोप के प्रमुख बाजारों में कारोबार के दौरान गिरावट का रुख रहा. अमेरिकी बाजार शुक्रवार को सकारात्मक दायरे में रहा. शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों ने शुक्रवार को 4,021.60 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर खरीदे. वैश्विक तेल बाजार में ब्रेंट क्रूड 0.18 प्रतिशत चढ़कर 85.15 डॉलर प्रति बैरल के स्तर पर रहा.

ये भी पढ़ें: आम आदमी को आंख तरेर रही तरकारी, थोक महंगाई लगातार चौथे महीने उफान पर

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version