भारतीय शेयर बाजार ने एक बार फिर इतिहास रच दिया है. पहली बार बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) सेंसेक्स ने 60 हजार का आंकड़ा छूआ है. सेंसेक्स 375 अंक बढ़कर 60,260 पर खुला. वहीं, निफ्टी 106 अंक उछलकर 17,929 पर कारोबार कर रहा है. इंफोसिस, एचडीएफसी बैंक और टीसीएस जैसे बड़े शेयरों में तेजी के चलते प्रमुख शेयर सूचकांक सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 350 अंक से अधिक बढ़कर पहली बार 60,000 अंक के स्तर को पार किया है.
इतिहास रचने के कगार पर निफ्टी: इधर, निफ्टी भी आज इतिहास रच सकता है. निफ्टी 17,929 पर खुलकर आज कारोबार कर रहा है. उम्मीद की जा रही है कि, वो 18 हजार का आंकड़ा भी पार कर नया रिकार्ड पर पहुंच सकता है. निफ्टी 100.40 अंक या 0.56 प्रतिशत बढ़कर 17,923.35 के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया है. सेंसेक्स को 1,000 अंक से ऐतिहासिक 60,000 के स्तर तक पहुंचने में 31 साल से थोड़ा अधिक समय लगा.
Sensex rises by 375 points at 60,260, Nifty jumps 106 points to trade at 17,929 as market scale record highs pic.twitter.com/IljgsnX7Tz
— ANI (@ANI) September 24, 2021
इन शेयरों में दर्ज की गई बढ़त: गौरतलब है कि सूचकांक 25 जुलाई 1990 को 1,000 अंक पर था और चार मार्च 2015 इसने 30,000 अंक के स्तर को छुआ था. सेंसेक्स को 30,000 अंक का स्तर छूने में 25 साल लग गए. इसके बाद छह साल में सेंसेक्स 30,000 से बढ़कर 60,000 के स्तर पर पहुंच गया.
ये शेयर रहे लाल निशान के घेरे में: बता दें, इंफोसिस के शेयर में दो फीसदी की तेजी दर्ज की गई. इसके अलावा एलएंडटी, एचसीएल टेक, एशियन पेंट्स समेत कई और शेयरों में तेजी दर्ज की गई. हालांकि, एनटीपीसी, एचयूएल, बजाज फाइनेंस और बजाज फिनसर्व लाल निशान के घेरे में नजर आये.
भाषा इनपुट के साथ
Posted by: Pritish Sahay
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.