मुंबई : वैश्विक रुख में कमजोरी की वजह से सोमवार को गिरावट के साथ बंद हुआ भारतीय शेयर बाजार मंगलवार को मजबूती के साथ खुला. शुरुआती कारोबार में बीएसई सेंसेक्स और एनएसई निफ्टी ने जोरदार बढ़त दिखाई. बीएसई का सेंसेक्स ने बाजार खुलते ही 438.65 अंकों या फिर 0.75 फीसदी की छलांग लगाते हुए 58616.41 तक पहुंचने में कामयाबी हासिल की. वहीं 100.10 अंक या 0.58 फीसदी की बढ़त के साथ एनएसई का निफ्टी भी 17455.40 तक पहुंच गया.
बता दें कि शेयर बाजारों में सोमवार को मजबूत समर्थन के अभाव में गिरावट रही. बीएसई सेंसेक्स तथा एनएसई निफ्टी दोनों हल्के नुकसान के साथ बंद हुए. सूचकांक में मजबूत हिस्सेदारी रखने वाले रिलायंस इंडस्ट्रीज में गिरावट का असर बाजार पर पड़ा. कंपनी के सस्ता स्मार्टफोन पेश करने में देरी से शेयर नीचे आया.
कारोबारियों के अनुसार, अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपये की विनिमय दर में गिरावट से भी निवेशक जोखिम लेने से बचे. 30 शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स सोमवार को 127.31 अंक यानी 0.22 प्रतिशत टूटकर 58,177.76 पर बंद हुआ.
Also Read: नये शिखर पर पहुंचा भारतीय शेयर बाजार, सेंसेक्स 54 हजार के पार हुआ बंद, निफ्टी नयी ऊंचाई पर
वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 13.95 अंक यानी 0.08 फीसदी फिसलकर 17,355.30 अंक पर बंद हुआ. सेंसेक्स के शेयरों में 2.22 फीसदी की गिरावट के साथ सर्वाधिक नुकसान में रिलायंस इंडस्ट्रीज का शेयर रहा.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.