मुंबई : कमजोर वैश्विक रुख की वजह से इस सप्ताह के शुरुआती कारोबारी सत्र सोमवार को भारतीय शेयर बाजार की प्रारंभिक चाल फीकी रही. कारोबार की शुरुआत में बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 193.16 अंक गिरकर 58,111.91 पर खुला. वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी भी निफ्टी 37.90 अंक गिरकर 17,331.35 पर आ गया.
खबरों के अनुसार, सोमवार को शुरुआती कारोबार में बैंक शेयरों में गिरावट देखी जा रही है. वहीं, धातुओं के शेयर में मजबूती का रुख देखा जा रहा है. धातु क्षेत्र के शेयरों में यह लगातार तीसरा दिन बढ़त बरकरार है. धातु क्षेत्र की कंपनी हिंडाल्को के शेयर बाजार खुलने के साथ ही नई ऊंचाई पर पहुंच गए हैं. इसके साथ ही, नाल्को, जेएसडब्ल्यू स्टील और वेदांता के शेयरों में अच्छी खरीदारी देखने को मिल रही है.
Also Read: घरेलू शेयर बाजार में पहली बार 57000 के पार पहुंचा सेंसेक्स, निफ्टी भी नई ऊंचाई पर
इसके साथ ही, केमिकल क्षेत्र के शेयरों में अच्छी बढ़त देखने को मिल रही है. केमिकल क्षेत्र की कंपनियों में एनओसीआईएल, लक्ष्मी ऑर्गेनिक्स और बालाजी अमाइंस के शेयर अपने सर्वकालिक ऊंचाई पर पहुंच गए हैं. कोरोना महामारी के इस दौर में केमिकल शेयरों की मांग काफी बढ़ी है. इस क्षेत्र की कंपनियों में याशो इंडस्ट्रीज के शेयरों ने धुआंधार कमाई की है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.