Loading election data...

Share Market: शुरुआत में 207 अंक कमजोर होकर खुला सेंसेक्स, निफ्टी भी फिसला

Share Market: एशियाई बाजारों में चीन का शंघाई कम्पोजिट, दक्षिण कोरिया का कॉस्पी और जापान का निक्केई नुकसान में रहे, जबकि हांगकांग का हैंगसेंग फायदे में रहा. अमेरिकी बाजार मंगलवार को मिलेजुले रुख के साथ बंद हुए थे.

By KumarVishwat Sen | July 10, 2024 10:43 AM

Share market: कमजोर वैश्विक संकेतों के बीच बुधवार 10 जुलाई 2024 को शुरुआती कारोबार में घरेलू शेयर बाजार ने कमजोरी के साथ अपने कामकाज की शुरुआत की. बाजार खुलने के साथ ही बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 207.47 अंक गिरकर 80,144.17 अंक पर खुला. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी भी 49.6 अंक फिसलकर 24,383.60 अंक पर पहुंच गया.

लाभ में रहे ये शेयर

घरेलू शेयर बाजार के शुरुआती कारोबार में मारुति सुजुकी इंडिया, आयशर मोटर्स, ब्रिटानिया, गोदरेज प्रॉपर्टीज, टीवीएस मोटर, टाइटन कंपनी, पावर फाइनेंस, मुथूट फाइनेंस, अपोलो हॉस्पिटल, एनटीपीसी, बजाज ऑटो, भारती एयरटेल, डाबर इंडिया, बजाज फाइनेंस, डीएलएफ और हिंदुस्तान यूलिलिवर लिमिटेड के शेयर लाभ में खुले. वहीं, महिंद्रा एंड महिंद्रा, एमफैसिस, सेल, नाल्को, टाटा केमिकल्स, पंजाब नेशनल बैंक, वेदांता, अंबुजा सीमेंट्स, एसीसी, अल्केम लैब, एलएंडटी फाइनेंस और बंधन बैंक के शेयर नुकसान में रहे.

ये भी पढ़ें: Gold Price: सर्राफा बाजार में सोना सस्ता, चांदी की चमक बढ़ी

दक्षिण कोरिया का कॉस्पी और जापानी निक्केई नुकसान में

एशियाई बाजारों में चीन का शंघाई कम्पोजिट, दक्षिण कोरिया का कॉस्पी और जापान का निक्केई नुकसान में रहे, जबकि हांगकांग का हैंगसेंग फायदे में रहा. अमेरिकी बाजार मंगलवार को मिलेजुले रुख के साथ बंद हुए थे. वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड वायदा 0.24 प्रतिशत की गिरावट के साथ 84.46 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा था. शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) पूंजी बाजार में मंगलवार को लिवाल रहे और शुद्ध रूप से 314.46 करोड़ रुपये की कीमत के शेयर खरीदे.

ये भी पढ़ें: By-election: बिहार बंगाल समेत विधानसभा की 13 सीट पर उपचुनाव के लिए वोटिंग शुरू

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version