21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कारोबार के आखिर में सेंसेक्स-निफ्टी में गिरावट दर्ज

Stock Market: एशियाई बाजारों में जापान के निक्केई, हांगकांग के हैंगसेंग, दक्षिण कोरिया के कॉस्पी और चीन के शंघाई कंपोजिट नरमी के साथ बंद हुए. अमेरिकी बाजार डाऊ जोंस में भी गिरावट का दौर जारी है.

Stock Market: वैश्विक स्तर पर मिले-जुले रुख की वजह से कारोबार सप्ताह के पहले दिन सोमवार 8 जुलाई 2024 को घरेलू शेयर बाजार में गिरावट दर्ज की गई. कारोबार के आखिर में बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 36.22 अंक गिरकर 79,960.38 पर बंद हुआ. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के निफ्टी भी 3.30 अंकों की मामूली गिरावट के साथ 24,320.55 पर लगभग स्थिर रहा.

लाभ में रहे इन कंपनियों के शेयर

घरेलू शेयर बाजार के कारोबार में एनएसई में भेल, ओएनजीसी, गेल, हिंद कॉपर, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स, अल्केम लैब्स, डाबर इंडिया, आईटीसी, एचडीएफसी लाइफ, एसबीआई कार्ड, आईआरसीटीसी, बाटा इंडिया, हिंदुस्तान यूनिलिवर लिमिटेड आदि के शेयर लाभ में रहे. इसके अलावा, बैंक ऑफ बड़ौदा, टाइटन कंपनी, सिटी यूनियन बैंक, वोडाफोन आइडिया, इंडिया सीमेंट्स, जिंदल स्टील, बीपीसीएल, एलएंडटी फाइनेंस, श्रीराम फाइनेंस और टाटा केमिकल्स के शेयर नुकसान में रहे.

ये भी पढ़ें: सेंसेक्स में रतन टाटा की ये कंपनी टॉप पर, Market Cap 14.51 लाख करोड़

एशियाई बाजारों में नरमी

एशियाई बाजारों में जापान के निक्केई, हांगकांग के हैंगसेंग, दक्षिण कोरिया के कॉस्पी और चीन के शंघाई कंपोजिट नरमी के साथ बंद हुए. अमेरिकी बाजार डाऊ जोंस में भी गिरावट का दौर जारी है. अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सोना 0.75 फीसदी गिरकर 2,372.64 डॉलर प्रति औंस और मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में 319 रुपये की कमजोरी के साथ 72,743 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया. वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 1.26 फीसदी गिरकर 85.87 डॉलर प्रति बैरल के स्तर पर कारोबार कर रहा है.

ये भी पढ़ें: ITR Refund: आईटीआर फाइलिंग के कितने दिन बाद मिलता है रिफंड?

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें