Share Market: शुरुआती कारोबार में 245.32 अंक चढ़ा सेंसेक्स, निफ्टी भी मजबूत

Share Market: एशियाई बाजारों में जापान के निक्केई, हांगकांग के हैंगसेंग, दक्षिण कोरिया के कॉस्पी और चीन के शंघाई कंपोजिट में मजबूत रुख बना हुआ है. अमेरिका का डाऊ जोंस बुधवार को तेजी के साथ बंद हुआ था.

By KumarVishwat Sen | July 11, 2024 10:13 AM

Share Market: घरेलू शेयर बाजार गुरुवार 11 जुलाई 2024 के शुरुआती कारोबार में बीएसई सेंसेक्स (Sensex) और निफ्टी (Nifty) ने एक बार फिर बढ़त के साथ अपने कामकाज की शुरुआत की. बाजार खुलने के साथ ही सेंसेक्स 245.32 अंक चढ़कर 80,170.09 अंक पर खुला, जबकि एनएसई निफ्टी 78.2 अंक की बढ़त के साथ 24,402.65 अंक पर पहुंच गया. बुधवार को सेंसेक्स 80000 के रिकॉर्ड हाई से करीब 426.87 अंक फिसलकर 79,924.77 अंक पर बंद हुआ था. निफ्टी भी 108.75 अंक के नुकसान के साथ 24,324.45 अंक पर पहुंच गया था.

लाभ में रहे ये शेयर

शेयर बाजार (Share Market) के शुरुआती कारोबार में महिंद्रा एंड महिंद्रा, एसीसी, अंबुजा सीमेंट्स, टीवीएस मोटर, पावर फाइनेंस, भेल, आईआरसीटीसी, टाटा मोटर्स, टाटा स्टील, कोल इंडिया, जिंदल स्टील, इंडिया सीमेंट्स, भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड, टाटा पावर और सेल के शेयरों में बढ़त देखी गई. कॉलगेट, यूनाइटेड ब्रेवरीज, ग्लेनमार्क, आईजीएल, ग्रेल, नेस्ले, अरबिंदो फार्मार्, सिटी यूनियन बैंक, बर्गर पेंट्स, डाबर इंडिया, एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल, बाटा इंडिया, जेके सीमेंट्स और ल्यूपिन के शेयर लाल निशान पर खुले.

ये भी पढ़ें: Hathras Stampede: एसआईटी ने सौंपी 300 पन्नों की रिपोर्ट, आयोजन समिति और प्रशासन पर उठ रहे सवाल

एशियाई बाजार में मजबूत रुख

एशियाई बाजारों में जापान के निक्केई, हांगकांग के हैंगसेंग, दक्षिण कोरिया के कॉस्पी और चीन के शंघाई कंपोजिट में मजबूत रुख बना हुआ है. अमेरिका का डाऊ जोंस बुधवार को तेजी के साथ बंद हुआ था. अंतरराष्ट्रीय बाजार में ब्रेंट क्रूड 0.82 फीसदी की बढ़त के साथ 85.78 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है.

ये भी पढ़ें: Gold Price: लिवाली और डिमांड बढ़ने से सोना का चढ़ गया भाव, चांदी रही स्थिर

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version