16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Share Market Opening: दिवाली के बाद गिरा भारतीय शेयर बाजार, सेंसेक्स 384 टूटा, निफ्टी भी 102 अंक फिसला

Share Market Opening: बीएसई का 30 शेयर वाला सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 318.75 अंक गिरकर 64,940.70 पर आ गया. निफ्टी 82.8 अंक फिसलकर 19,442.75 पर रहा. सेंसेक्स की कंपनियों में बजाज फाइनेंस, इंफोसिस, आईसीआईसीआई बैंक, नेस्ले, कोटक महिंद्रा बैंक और एशियन पेंट्स के शेयर नुकसान में रहे.

Share Market Opening: ग्लोबल मार्केट से मिल रहे कमजोर संकेतों के बीच भारतीय शेयर बाजार दिवाली के बाद प्री-ओपनिंग में गिर गया. बीएसई का 30 शेयर वाला सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 318.75 अंक गिरकर 64,940.70 पर आ गया. निफ्टी 82.8 अंक फिसलकर 19,442.75 पर रहा. सेंसेक्स की कंपनियों में बजाज फाइनेंस, इंफोसिस, आईसीआईसीआई बैंक, नेस्ले, कोटक महिंद्रा बैंक और एशियन पेंट्स के शेयर नुकसान में रहे. एनटीपीसी, इंडसइंड बैंक, सन फार्मा और पावर ग्रिड के शेयर लाभ में रहे. अन्य एशियाई बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, चीन का शंघाई कम्पोजिट और हांगकांग का हैंगसेंग नुकसान में रहे. वहीं जापान का निक्की फायदे में रहा. अमेरिकी बाजार शुक्रवार को सकारात्मक रुख के साथ बंद हुए थे. शेयर बाजार 12 नवंबर को दिवाली के मौके पर एक घंटे के लिए मुहूर्त कारोबार में लिए खुले थे. यह सत्र एक नए संवत की शुरुआत का भी प्रतीक है. माना जाता है कि ‘मुहूर्त’ या शुभ समय में कारोबार हितधारकों के लिए समृद्धि लाता है. हिंदू कैलेंडर वर्ष दिवाली से शुरू होता है, जिसे संवत कहते हैं. शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने रविवार को 190.06 करोड़ रुपये के शेयर बेचे.

10.45 बजे तक 384 अंक टूटा सेंसेक्स

मुहूर्त कारोबार में भारतीय शेयर बाजार के अच्छे प्रदर्शन के बाद, उम्मीद जा रही थी कि आज भारतीय शेयर बाजार अच्छा परफॉर्म कर सकता है. मगर, सुबह 10.45 बजे तक तीस शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 384 अंक के करीब टूट गया. जबकि, निफ्टी 100.07 अंक यानी 0.52 प्रतिशत टूटकर 19,424.85 पर कारोबार कर रहा था. बता दें कि शुक्रवार को रेटिंग एजेंसी मूडीज इन्वेस्टर्स सर्विस ने अमेरिकी सरकार के लिए अपने रेटिंग दृष्टिकोण को ‘स्थिर’ से घटाकर ‘नकारात्मक’ कर दिया है. वॉल स्ट्रीट पर, डॉव जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज 1.15 प्रतिशत बढ़कर बंद हुआ, एसएंडपी 500 1.56 प्रतिशत बढ़कर बंद हुआ, और नैस्डैक कंपोजिट 2.05 प्रतिशत बढ़ा. इस बीच आज कुछ कंपनियां अपने सितंबर तिमाही के नतीजे घोषित कर दिया है. इसमें ग्रासिम इंडस्ट्रीज, नारायण हृदयालय, मणप्पुरम फाइनेंस, एनआरबी बियरिंग्स आदि शामिल हैं.

Undefined
Share market opening: दिवाली के बाद गिरा भारतीय शेयर बाजार, सेंसेक्स 384 टूटा, निफ्टी भी 102 अंक फिसला 2
Also Read: CSE Resumption: निवेशकों के लिए खुशखबरी! जल्द शुरू होगा Calcutta Stock Exchange, सामने आया ये बड़ा अपडेट

रुपया शुरुआती कारोबार में चार पैसे की गिरावट के साथ 83.32 प्रति डॉलर पर

घरेलू बाजारों के नकारात्मक रुख के बीच सोमवार को शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया चार पैसे की गिरावट के साथ 83.32 पर रहा. विदेशी मुद्रा कारोबारियों ने बताया कि विदेशी कोषों की सतत निकासी का असर भी घरेलू मुद्रा पर पड़ा. अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में डॉलर के मुकाबले रुपया 83.31 पर खुला. बाद में वह 83.32 पर पहुंच गया, जो पिछले बंद भाव से चार पैसे की गिरावट है. रुपया शुक्रवार को अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले 83.28 पर बंद हुआ था. इस बीच दुनिया की छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.04 प्रतिशत की गिरावट के साथ 105.82 पर पहुंच गया. वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.93 प्रतिशत की गिरावट के साथ 80.67 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा था.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें