Share Market Update: धनतेरस पर टूटा बाजार, सेंसेक्स 186 अंक टूटा, निफ्टी 19350 के नीचे

Share Market Update: बीएसई का 30 शेयर वाला सेंसेक्स 251.25 अंक गिरकर 64,580.95 अंक पर आ गया. जबकि, निफ्टी 65.85 अंक फिसलकर 19,329.45 पर कारोबार कर रहा था.

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 10, 2023 11:35 AM

Share Market Update: ग्लोबल बाजार से मिल रहे कमजोर संकेतों और विदेशी कोषों की सतत निकासी के बीच धनतेरस के दिन भारतीय शेयर बाजार की गिरावट के साथ शुरूआत हुई. बीएसई का 30 शेयर वाला सेंसेक्स 251.25 अंक गिरकर 64,580.95 अंक पर आ गया. जबकि, निफ्टी 65.85 अंक फिसलकर 19,329.45 पर कारोबार कर रहा था. इससे पहले सुबह 7.30 बजे, गिफ्ट निफ्टी 19,375 पर कारोबार कर रहा था, जो निफ्टी 50 पर लगभग 50 अंकों के अंतर की संभावना का संकेत दे रहा था. कल अमेरिकी सूचकांकों में 1 प्रतिशत तक की गिरावट आयी थी. वहीं, हैंग सेंग 1.5 प्रतिशत गिर गया. निक्केई और कोस्पी 1 प्रतिशत नीचे था, जबकि शंघाई और ताइवान के बाजार लगभग 0.5 प्रतिशत फिसल गए हैं. इस बीच भारतीय बाजार में सेंसेक्स की कंपनियों में टाइटन, महिंद्रा एंड महिंद्रा, इंडसइंड बैंक, एशियन पेंट्स, टाटा स्टील, मारुति, टाटा मोटर्स और नेस्ले के शेयर नुकसान में रहे. वहीं बजाज फाइनेंस, पावर ग्रिड, टेक महिंद्रा और एनटीपीसी के शेयर लाभ में रहे. अन्य एशियाई बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, जापान का निक्की, चीन का शंघाई कम्पोजिट और हांगकांग का हैंगसेंग नुकसान में हैं.

एक प्रतिशत गिरकर बंद हुआ था अमेरिकी बाजार

अमेरिकी बाजार बृहस्पतिवार को करीब एक प्रतिशत गिरकर बंद हुआ था. वहीं, वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.34 प्रतिशत की बढ़त के साथ 80.28 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा था. शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने बृहस्पतिवार को 1,712.33 करोड़ रुपये के शेयर बेचे. आज 3एम इंडिया, बायोकॉन, फोर्टिस हेल्थकेयर, हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स, हिंडाल्को, हिंदुस्तान कॉपर, हिंदुस्तान ऑयल एक्सप्लोरेशन, हुडको, इगारशी मोटर्स, कोठारी प्रोडक्ट्स, भारतीय जीवन बीमा निगम, महिंद्रा एंड महिंद्रा, एमटीएनएल, ओएनजीसी, पीटीसी इंडिया, आरसीएफ, सेल, सुंदरम ब्रेक्स, सन टीवी, टाटा केमिकल्स, टीएनपीएल और जुआरी इंडस्ट्रीज समेत कई अन्य कंपनियां अपने सिंतबर में खत्म तिमाही के नतीजे जारी करेगी.

Also Read: 7th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए बड़ी खुशखबरी! बढ़ने वाला है HRA, जानें कब से मिलेगा लाभ

रुपया शुरुआती कारोबार में एक पैसे की बढ़त के साथ 83.28 प्रति डॉलर पर

कमजोर अमेरिकी मुद्रा और कच्चे तेल की कीमतों में नरमी के बीच शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया एक पैसे की बढ़त के साथ 83.28 पर पहुंचा. विदेशी मुद्रा कारोबारियों ने बताया कि हालांकि घरेलू बाजारों में गिरावट और विदेशी कोषों की सतत निकासी ने विदेशी निवेशकों की धारणा प्रभावित की. अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में डॉलर के मुकाबले रुपया 83.28 पर खुला. यह पिछले बंद भाव से एक पैसे की बढ़त है. रुपया बृहस्पतिवार को अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले 83.29 पर बंद हुआ था. इस बीच दुनिया की छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.04 प्रतिशत की गिरावट के साथ 105.86 पर पहुंच गया.

कल भी टूटकर बंद हुआ था भारतीय बाजार

गुरुवार को शेयर बाजार में पूरे दिन उठा-पटक का माहौल जारी रहा. अंत में बाजार बंद होने तक बीएसई सेंसेक्स 143 अंक टूट गया. विदेशी संस्थागत निवेशकों (FII) की निकासी जारी रहने और वैश्विक बाजारों में मिले-जुले रुख के बीच आईटी, दैनिक उपयोग का सामान बनाने वाली कंपनियों तथा तेल कंपनियों के शेयरों में बिकवाली से बाजार नुकसान में रहा. उतार-चढ़ाव भरे कारोबार में तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 143.41 अंक यानी 0.22 प्रतिशत की गिरावट के साथ 64,832.20 अंक पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान एक समय यह 206.85 अंक तक लुढ़क गया था. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 48.20 के नुकसान के साथ 19,395.30 अंक पर बंद हुआ. सेंसेक्स की कंपनियों में हिंदुस्तान यूनिलीवर सबसे ज्यादा 1.58 प्रतिशत नीचे आया. इसके अलावा टेक महिंद्रा, इन्फोसिस, रिलायंस इंडस्ट्रीज, बजाज फाइनेंस, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, टाइटन और अल्ट्राटेक सीमेंट प्रमुख रूप से नुकसान में रहीं. दूसरी तरफ लाभ में रहने वाले शेयरों में महिंद्रा एंड महिंद्रा, पावर ग्रिड, इंडसइंड बैंक, टाटा मोटर्स, लार्सन एंड टुब्रो और मारुति शामिल हैं. जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा कि वैश्विक स्तर पर मिले-जुले रुख के अनुरूप भारतीय बाजार एक सीमित दायरे में बना हुआ है और निफ्टी सूचकांक 19,500 के प्रमुख स्तर से ऊपर नहीं जा पा रहा है.

(भाषा इनपुट के साथ)

Also Read: Gold-Silver Price: धनतेस पर सोने-चांदी की कीमत धड़ाम, धनत्रयोदशी पर खरीदारी का बेहतरीन मौका, जानें आज का भाव

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version