Share Market: ग्लोबल संकेतों के बीच सेंसेक्स-निफ्टी की चाल सपाट, मिड व स्मॉलकैप शेयरों में तेजी,बैंक शेयर गिरे
Share Market Update: प्री-ओपनिंग में बीएसई का 30 शेयर वाला सूचकांक शुरुआती कारोबार में 181.6 अंक चढ़कर 65,124 पर पहुंच गया. निफ्टी 49 अंक बढ़कर 19,455.70 पर रहा है.
Share Market Update: सप्ताह के तीसरे कारोबारी दिन भारतीय शेयर बाजार की चाल सपाट बनी हुई है. प्री-ओपनिंग में बीएसई का 30 शेयर वाला सूचकांक शुरुआती कारोबार में 181.6 अंक चढ़कर 65,124 पर पहुंच गया. निफ्टी 49 अंक बढ़कर 19,455.70 पर रहा है. आज सुबह 07:40 बजे, गिफ्ट निफ्टी 19,492 पर कारोबार कर रहा था जो कल निफ्टी हाजिर 19,406 पर बंद हुआ था. वहीं, कच्चे तेल की कीमतों में तेज गिरावट देखने को मिल रही है. कच्चे तेल की कीमतें 2.5 महीने के निचले स्तर पर पहुंचने के बाद रातों-रात अमेरिकी बाजार लगातार सातवें कारोबारी सत्र में बढ़त के साथ बंद हुआ. वहीं, एशियाई बाजारों से मिले-जुले संकेतों और विदेशी कोषों की सतत निकासी का भारतीय बाजार पर सीधा असर पड़ा है. सेंसेक्स की कंपनियों में एशियन पेंट्स, विप्रो, मारुति, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, लार्सन एंड टुब्रो और टाइटन के शेयर लाभ में रहे. वहीं आईसीआईसीआई बैंक, एक्सिस बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक, बजाज फाइनेंस, इंफोसिस और एनटीपीसी के शेयरों को नुकसान हुआ. अन्य एशियाई बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी तथा जापान का निक्की नुकसान में रहे, जबकि चीन का शंघाई कम्पोजिट तथा हांगकांग का हैंगसेंग फायदे में रहे.
हरे निशान के साथ बंद हुआ अमेरिकी बाजार
मंगलवार को अमेरिका बाजार सकारात्मक रुख के साथ बंद हुआ था. वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.07 प्रतिशत की बढ़त के साथ 81.67 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा था. शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने मंगलवार को 497.21 करोड़ रुपये के शेयर बेचे. जबकि, डॉव जोन्स 0.2 फीसदी ऊपर था, जबकि नैस्डैक 0.9 फीसदी चढ़ गया. डब्ल्यूटीआई कच्चे तेल का वायदा तेजी से $80-अंक से नीचे आ गया, और $77 प्रति बैरल पर के स्तर पर पहुंच गया. ब्रेंट क्रूड वायदा 81.5 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा था. निक्केई और ताइवान 0.2 प्रतिशत तक बढ़े, जबकि हैंग सेंग, कोस्पी और शंघाई 0.2 प्रतिशत नीचे रहे. इसके साथ ही, आज बाटा इंडिया, बीएचईएल, सीईएससी, ईज़ी ट्रिप प्लानर्स, ईआईडी पैरी, जीएनएफसी, एचईजी, आईएफसीआई, लैंडमार्क कार्स, ल्यूपिन, मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स, एमसीएक्स, एमओआईएल, नाज़ारा टेक्नोलॉजीज, ऑयल इंडिया, पतंजलि, फीनिक्स, रेमंड, रेणुका शुगर्स , ताजजीवीके होटल्स, टैल्ब्रोस ऑटोमोटिव, टाटा पावर और वंडरला हॉलीडेज समेत कुछ कंपनियां अपने तिमाही के आय का रिपोर्ट पेश कर सकती हैं. ऐसे में बाजार की नजर इन शेयरों पर है.
रुपया शुरुआती कारोबार में चार पैसे की बढ़त के साथ 83.23 प्रति डॉलर पर
घरेलू शेयर बाजारों में नरम रुख तथा विदेशी बाजार में अमेरिकी मुद्रा की मजबूती के बीच बुधवार को शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपये ने एक सीमित दायरे में कारोबार किया. विदेशी मुद्रा कारोबारियों ने बताया कि विदेशी कोषों की सतत निकासी ने भी निवेशकों की धारणा प्रभावित की. अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में डॉलर के मुकाबले रुपया 83.25 पर खुला और फिर 83.23 के स्तर पर आ गया. यह पिछले बंद भाव से चार पैसे की बढ़त है. रुपया मंगलवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 83.27 पर बंद हुआ था. इस बीच दुनिया की छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.03 प्रतिशत की बढ़त के साथ 105.05 पर पहुंच गया. वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.02 प्रतिशत की बढ़त के साथ 81.63 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा था. शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने मंगलवार को 497.21 करोड़ रुपये के शेयर बेचे.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.