23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Share Market: भारतीय बाजार की तूफानी चाल, 645 अंक उछला सेंसेक्स, निफ्टी भी 19,653 के पार

Share Market Opening: बाजार खुलते ही, तीस शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 645.08 अंक उछलकर 65,578.95 पर पहुंचा गया. सेंसेक्स के 30 में से 25 शेयर हरे के निशान के साथ कारोबार कर रहे हैं. जबकि, निफ्टी 209.8 अंक चढ़कर 19,653.35 पर कारोबर कर रहा था.

Share Market Opening: मंगलवार को छुट्टी के बाद भारतीय शेयर बाजार की आज मजबूत ग्लोबल संकेतों के बीच बेहतरीन शुरूआत हुई है. बाजार खुलते ही, तीस शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 645.08 अंक उछलकर 65,578.95 पर पहुंचा गया. सेंसेक्स के 30 में से 25 शेयर हरे के निशान के साथ कारोबार कर रहे हैं. जबकि, निफ्टी 209.8 अंक चढ़कर 19,653.35 पर कारोबर कर रहा था. निफ्टी 50 पर पचास में से 47 शेयर हरे के निशान के साथ कारोबार कर रहे हैं. केवल तीन शेयरों में लाल का निशान दिख रहा है. बीएसई पर इस समय 2829 शेयरों का ट्रेड चल रहा है और इसमें से 2121 शेयरों में उछाल बना हुआ है. जबकि, 550 शेयरों में गिरावट है और 158 शेयर बिना किसी बदलाव के साथ आज बाजार में सुबह 9.30 बजे कारोबार करते दिख रहे हैं. सेंसेक्स की कंपनियों में JSW Steel, टेक महिंद्रा, टाटा स्टील, इंफोसिस, विप्रो, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, एचसीएल टेक्नोलॉजीज और एक्सिस बैंक के शेयर फायदे में रहे. पावर ग्रिड, नेस्ले, महिंद्रा एंड महिंद्रा और एशियन पेंट्स के शेयर नुकसान में रहे. अन्य एशियाई बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, चीन का शंघाई कम्पोजिट, हांगकांग का हैंगसेंग नुकसान और जापान का निक्की फायदे में रहे. अमेरिकी बाजार मंगलवार को सकारात्मक रुख के साथ बंद हुए थे.

रुपया शुरुआती कारोबार में 32 पैसे की बढ़त के साथ 83.01 प्रति डॉलर पर

अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया शुरुआती कारोबार में 32 पैसे की बढ़त के साथ 83.01 पर पहुंच गया. विदेशी मुद्रा कारोबारियों ने बताया कि अमेरिकी मुद्रास्फीति के सितंबर 2021 के बाद के सबसे निचले स्तर पर आने के बाद अमेरिकी मुद्रा कमजोर होने से रुपया तेजी के साथ खुला. वहीं, घरेलू बाजारों के सकारात्मक रुख से निवेशकों की धारणा को बल मिला. अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में डॉलर के मुकाबले रुपया 83.03 पर खुला और फिर 83.01 पहुंच गया. यह पिछले बंद भाव से 32 पैसे की बढ़त है. रुपया सोमवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 83.33 पर बंद हुआ था. दिवाली बलिप्रतिपदा के अवसर पर मंगलवार को शेयर बाजार और मुद्रा बाजार बंद थे. इस बीच दुनिया की छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.02 प्रतिशत की बढ़त के साथ 104.07 पर पहुंच गया. वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.35 प्रतिशत की बढ़त के साथ 82.76 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा था. शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने सोमवार को 1,244.44 करोड़ रुपये के शेयर बेचे थे.

Also Read: Share Market: Dabur, ASK Auto, TaMo, Yatra समेत ये शेयर बाजार में दिखायेंगे एक्शन, तुरंत तैयार कर लें लिस्ट

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें