Share Market: शुरूआती कारोबार में बढ़त के बाद धम से गिरा शेयर बाजार, सेंसेक्स 459 अंक टूटा, निफ्टी भी लाल

Share Market Opening: सप्ताह के पहले कारोबारी दिन में भारतीय शेयर बाजार शुरूआती कारोबार में बढ़त के बाद, धम से गिर गया. शुरूआती कारोबार में सेंसेक्स 155.62 अंक की बढ़त के साथ 72,181.77 अंक पर पहुंच गया है.

By Madhuresh Narayan | January 8, 2024 12:20 PM

Share Market Opening: सप्ताह के पहले कारोबारी दिन में भारतीय शेयर बाजार शुरूआती कारोबार में बढ़त के बाद, धम से गिर गया. शुरूआती कारोबार में सेंसेक्स 155.62 अंक की बढ़त के साथ 72,181.77 अंक पर पहुंच गया था. वहीं, निफ्टी 53.15 अंक के लाभ के साथ 21,763.95 पर कारोबार कर रहा था. जबकि, सुबह 10.30 बजे के बाद सेंसेक्स धम से गिर गया. दोपहर, 12.30 बजे सेंसेक्स 0.57 प्रतिशत यानी 409 अंक टूटकर 71,616.44 पर कारोबार कर रहा था. वहीं, निफ्टी 0.54 प्रतिशत टूटकर 117.70 अंक टूटकर 21,593.10 पर था. कारोबार के दौरान सेंसेक्स आज 459 अंक तक टूट गया था. आज शेयर बाजार में निफ्टी पर टॉप गेनर में Titan Company, Eicher Motors, BPCL, Tata Motors और HCL Technologies शामिल हैं. वहीं दूसरी तरफ Infosys, Tata Consumer, Divis Labs, Bajaj Finance और UPL निफ्टी के टॉप लूजर हैं. मेडल, ऑटो, ऑयल और गैस से जुड़े कंपनियों के शेयर चमके हैं.

Also Read: Share Market Capital: सुस्त रही साल 2024 की शुरूआत, टॉप 6 कंपनियों ने गंवाया 57,408 करोड़ रुपये

रुपया शुरुआती कारोबार में नौ पैसे की बढ़त के साथ 83.06 प्रति डॉलर पर

स्थानीय शेयर बाजारों के सकारात्मक रुख तथा विदेशी कोषों के प्रवाह के बीच सोमवार को शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया नौ पैसे बढ़कर 83.06 पर पहुंच गया. विदेशी मुद्रा व्यापारियों ने कहा कि मजबूत अमेरिकी मुद्रा और कच्चे तेल की कीमतों में उतार-चढ़ाव से रुपये का लाभ सीमित रहा. अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 83.09 पर खुली. बाद में यह 83.04 के स्तर को छूने के बाद 83.06 पर कारोबार कर रहा था. यह पिछले बंद से नौ पैसे की बढ़त है. शुक्रवार को रुपया 83.15 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था. इस बीच, छह अन्य मुद्राओं की तुलना में अमेरिकी मुद्रा का आकलन करने वाला डॉलर सूचकांक 0.09 प्रतिशत बढ़कर 102.22 पर कारोबार कर रहा था. वैश्विक तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड वायदा 1.12 प्रतिशत गिरकर 77.88 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया.

Next Article

Exit mobile version