Share Market: भारतीय शेयर बाजार में दिखी तूफानी तेजी, सेंसेक्स 341.76 अंक उछला, निफ्टी भी 21726 के ऊपर
Share Market Opening: बीएसई का 30 शेयर वाला सूचकांक सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 341.76 अंक उछलकर 71,999.47 अंक पर पहुंच गया. निफ्टी 107.8 अंक चढ़कर 21,726.50 अंक पर रहा.
Share Market Opening: घरेलू बाजारों में बृहस्पतिवार को शुरुआती कारोबार में तेजी रही. बीएसई का 30 शेयर वाला सूचकांक सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 341.76 अंक उछलकर 71,999.47 अंक पर पहुंच गया. निफ्टी 107.8 अंक चढ़कर 21,726.50 अंक पर रहा. सेंसेक्स की कंपनियों में एक्सिस बैंक, बजाज फिनसर्व, बजाज फाइनेंस, रिलायंस इंडस्ट्रीज, इंडसइंड बैंक और एनटीपीसी के शेयर सबसे अधिक लाभ में रहे. इंफोसिस, नेस्ले, विप्रो और एचडीएफसी बैंक के शेयरों में गिरावट आई. अन्य एशियाई बाजारों में जापान का निक्की, दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, हांगकांग का हैंगसेंग और चीन का शंघाई कम्पोजिट फायदे में रहे. अमेरिकी बाजार बुधवार को सकारात्मक रुख के साथ बंद हुए. वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.39 प्रतिशत की बढ़त के साथ 77.11 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा था. शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने बुधवार को 1,721.35 करोड़ रुपये के शेयर बेचे.
Also Read: Stocks to Watch: SpiceJet, Adani Green, Aster DM, Polycab इन शेयरों पर होगी बाजार की नजर, तैयार कर लें लिस्टरुपया शुरुआती कारोबार में दो पैसे की बढ़त के साथ 83.01 प्रति डॉलर पर
रुपया बृहस्पतिवार को शुरुआती कारोबार में दो पैसे की बढ़त के साथ अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 83.01 पर पहुंच गया. अमेरिकी डॉलर के कमजोर रुख और कच्चे तेल की कीमतों में नरमी से स्थानीय मुद्रा को बल मिला. विदेशी मुद्रा कारोबारियों ने बताया कि घरेलू बाजारों में सकारात्मक रुख से भी भारतीय मुद्रा को समर्थन मिला. अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 83.05 प्रति डॉलर पर खुला और फिर फिसलकर 83.06 प्रति डॉलर पर पहुंच गया. थोड़ी देर में 83.01 प्रति डॉलर पहुंच गया जो पिछले बंद भाव से दो पैसे की बढ़त है. रुपया बुधवार को 83.03 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था. इस बीच, छह अन्य मुद्राओं की तुलना में अमेरिकी मुद्रा का आकलन करने वाला डॉलर सूचकांक 0.09 प्रतिशत की गिरावट के साथ 101.98 पर कारोबार कर रहा था.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.