Loading election data...

Share Market Update: शेयर बाजार में निवेशकों की भर गयी झोली, 2.17 लाख करोड़ की हुई कमाई

Share Market Update: निवेशकों की पूंजी बुधवार को 2.17 लाख करोड़ रुपये बढ़ गई. विदेशी संस्थागत निवेशकों के सतत पूंजी प्रवाह से घरेलू बाजारों के नए शिखर पर पहुंचने से निवेशकों की पूंजी बढ़ी है. घरेलू शेयर बाजारों में बुधवार को लगातार सातवें सत्र में तेजी जारी रही है.

By Madhuresh Narayan | December 6, 2023 12:38 PM

Share Market Update: भारतीय शेयर बाजार में जारी तूफानी तेजी से निवेशकों की झोली भर गयी है. बुधवार को दोपहर 12 बजे तीस शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 0.45 प्रतिशत यानी 314.56 अंक ऊपर 69,610.70 पर कारोबार कर रहा है. जबकि, निफ्टी 0.36 प्रतिशत यानी 75.85 अंक की तेजी के साथ 20,930.95 के स्तर पर कारोबार कर रहा है. बाजार के जानकारों को उम्मीद है कि निफ्टी जल्द ही, 21 हजारी हो सकता है. इस बीच खबर आ रही है कि निवेशकों की पूंजी बुधवार को 2.17 लाख करोड़ रुपये बढ़ गई. विदेशी संस्थागत निवेशकों के सतत पूंजी प्रवाह से घरेलू बाजारों के नए शिखर पर पहुंचने से निवेशकों की पूंजी बढ़ी है. घरेलू शेयर बाजारों में बुधवार को लगातार सातवें सत्र में तेजी जारी रही और वे नई ऊंचाई पर पहुंच गए. बीएसई का 30 शेयर वाला सेंसेक्स 303.25 अंक या 0.44 प्रतिशत उछलकर 69,599.39 के नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया. निफ्टी भी 100.05 अंक या 0.48 प्रतिशत चढ़कर 20,955.15 के नए सर्वकालिक स्तर पर पहुंच गया. बाजार में तेज उछाल से निवेशकों की पूंजी 2.17 लाख करोड़ रुपये बढ़ गई.

कल हुई थी 346 लाख करोड़ की कमाई

बीएसई में सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार मूल्यांकन (Market Cap) मंगलवार को संयुक्त रूप से 348.64 लाख करोड़ रुपये के सर्वकालिक उच्चस्तर पर पहुंच गया. कल यह 346.47 लाख करोड़ थी. विश्लेषकों ने कहा कि विदेशी संस्थागत निवेशकों ने अपनी बिक्री रणनीति को उलट दिया है और पिछले सात दिन से लगातार खरीदार बने हुए हैं. यह रुख भारतीय बाजार में उनके विश्वास को दर्शाता है. सेंसेक्स की कंपनियों में आईटीसी के शेयर में सबसे अधिक 1.70 प्रतिशत, विप्रो में 1.43 प्रतिशत, टेक महिंद्रा में 1.36 प्रतिशत और नेस्ले इंडिया में 1.27 प्रतिशत की तेजी आई. एचसीएल टेक, एशियन पेंट्स और रिलायंस भी लाभ में रहे. बीएसई पर सभी सूचीबद्ध कंपनियों का संयुक्त बाजार मूल्यांकन 29 नवंबर को पहली बार 4000 अरब अमेरिकी डॉलर तक पहुंच गया. एनएसई पर सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण शुक्रवार को पहली बार 4000 अरब अमेरिकी डॉलर के आंकड़े को पार कर गया था.

Also Read: Share Market में तूफानी तेजी का असर, गौतम अदाणी ने 7 दिन में कमाया 10 बिलियन डॉलर,अमीरों की लिस्ट में ऊपर चढ़े

क्या है आज बाजार की स्थिति

सेंसेक्स की कंपनियों में आईटीसी के शेयर में सबसे अधिक 1.70 प्रतिशत, विप्रो में 1.43 प्रतिशत, टेक महिंद्रा में 1.36 प्रतिशत और नेस्ले इंडिया में 1.27 प्रतिशत की तेजी आई. एचसीएल टेक, एशियन पेंट्स और रिलायंस भी लाभ में रहे. वहीं आईसीआईसीआई बैंक, एनटीपीसी, अल्ट्राटेक सीमेंट और टाटा स्टील के शेयरों में गिरावट आई. अन्य एशियाई बाजारों में हांगकांग का हैंगसेंग और जापान का निक्की फायदे में रहे. अमेरिकी बाजार मंगलवार को मामूली नुकसान के साथ बंद हुए. वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.13 प्रतिशत की बढ़त के साथ 77.30 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा था.

कैसा था कल का बाजार

कल बीएसई सेंसेक्स 431 अंक उछलकर 69,296.14 अंक के रिकार्ड स्तर पर बंद हुआ. नेशनल स्टॉल एक्सचेंज का निफ्टी भी 168.50 अंक के उच्चतम स्तर पर पहुंचकर 20,855.30 बंद हुआ. बीएसई में सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण मंगलवार को 2.5 लाख करोड़ रुपये से अधिक बढ़कर 350 लाख करोड़ रुपये के पार पहुंच गया. सेंसेक्स की कंपनियों में पावर ग्रिड 4.46 प्रतिशत, एनटीपीसी 3.89 प्रतिशत, एसबीआई 2.31 प्रतिशत और आईसीआईसीआई बैंक 2.28 प्रतिशत मजबूत हुए. लाभ में रहने वाली अन्य कंपनियों में महिंद्रा एंड महिंद्रा, टाइटन और मारुति शामिल हैं. दूसरी तरफ हिंदुस्तान यूनिलीवर, एचसीएल टेक, बजाज फाइनेंस 1.49 प्रतिशत तक नुकसान में रहे. सेंसेक्स के तीस शेयरों में से 20 लाभ में रहे जबकि निफ्टी के 50 शेयरों में 32 लाभ में रहे. शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों ने सोमवार को 2,073.21 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर खरीदें.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version