BSE में सूचीबद्ध कंपनियों का मार्केट कैप पहली बार 4000 अरब अमेरिकी डॉलर के पार, बाजार में दिखी तूफानी तेजी
BSE Maket Cap: BSE सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 305.44 अंक चढ़कर 66,479.64 पर पहुंच गया. जबकि, निफ्टी 103 अंक की बढ़त के साथ 19,992.70 पर कारोबार कर रहा था. वहीं, सुबह 11.30 बजे BSE सेंसेक्स 0.59 प्रतिशत यानी 392.70 अंक की तेजी के साथ 66,566.90 पर कारोबार कर रहा है.
BSE Maket Cap: ग्लोबल मार्केट से मिले मजबूत संकेतों के बीच भारतीय शेयर बाजार की बुधवार को भी जबरदस्त शुरूआत हुई है. BSE सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 305.44 अंक चढ़कर 66,479.64 पर पहुंच गया. जबकि, निफ्टी 103 अंक की बढ़त के साथ 19,992.70 पर कारोबार कर रहा था. वहीं, सुबह 11.30 बजे BSE सेंसेक्स 0.59 प्रतिशत यानी 392.70 अंक की तेजी के साथ 66,566.90 पर कारोबार कर रहा है. जबकि, निफ्टी में 0.63 प्रतिशत यानी 124 अंक की तेजी के साथ 20,014.10 अंक पर कारोबार कर रहा है. इस बीच खबर आ रही है कि बीएसई में सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण पहली बार 4000 अरब अमेरिकी डॉलर के स्तर पर पहुंचा गया है.
(खबर अपडेट हो रही है.)
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.