Share Market: शेयर बाजार में थम गया तेजी का दौर, सेंसेक्स 169 अंक टूटा, निफ्टी 21,411 के नीचे बंद

Share Market Closing Bell: पिछले सप्ताह की रिकार्ड तोड़ तेजी के बाद, आज सप्ताह के पहले कारोबारी दिन भारतीय शेयर बाजार के दोनों सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी गिरावट के साथ बंद हुए.

By Madhuresh Narayan | December 18, 2023 3:45 PM

Share Market Closing Bell: पिछले सप्ताह की रिकार्ड तोड़ तेजी के बाद, आज सप्ताह के पहले कारोबारी दिन भारतीय शेयर बाजार के दोनों सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी गिरावट के साथ बंद हुए. सेंसेक्स 169 अंकों की गिरावट के साथ 71,315.09 पर बंद हुआ. जबकि, निफ्टी 38 अंकों की गिरावट के साथ, 21,418.70 पर बंद हुआ. निफ्टी पर टॉप लूजर में पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन, जेएसडब्ल्यू स्टील, आईसीआईसीआई बैंक, आईटीसी और टेक महिंद्रा थे, जबकि लाभ में रहने वाले शेयरों में बजाज ऑटो, अदानी पोर्ट्स, सन फार्मा, हिंडाल्को इंडस्ट्रीज और रिलायंस इंडस्ट्रीज शामिल थे. सेक्टरों में फार्मा इंडेक्स 1 फीसदी ऊपर, कैपिटल गुड्स इंडेक्स 0.7 फीसदी ऊपर, जबकि रियल्टी इंडेक्स 1 फीसदी और बैंक इंडेक्स 0.5 फीसदी नीचे रही. बीएसई मिडकैप इंडेक्स में 0.3 फीसदी और स्मॉलकैप इंडेक्स में 0.5 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ व्यापक सूचकांकों ने मुख्य सूचकांकों से बेहतर प्रदर्शन किया.

Also Read: SGB: मुश्किल वक्त में संकटमोचन बनेगा गोल्ड! RBI से सस्ता सोना खरीदने का है मौका, एक ग्राम की कीमत होगी बस इतनी

बीएसई का 30 शेयरों पर आधारित सूचकांक सेंसेक्स 168.66 अंक यानी 0.24 प्रतिशत की गिरावट के साथ 71,315.09 अंक पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान एक समय यह 341.46 अंक तक लुढ़क गया था. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का सूचकांक निफ्टी भी 38 अंक यानी 0.18 प्रतिशत की गिरावट के साथ 21,418.65 अंक पर बंद हुआ. सेंसेक्स की कंपनियों में से पावर ग्रिड, आईटीसी, जेएसडब्ल्यू स्टील, आईसीआईसीआई बैंक, टेक महिंद्रा, इन्फोसिस, इंडसइंड बैंक और महिंद्रा एंड महिंद्रा बैंक प्रमुख रूप से नुकसान में रहीं. दूसरी तरफ लाभ में रहने वाले शेयरों में सन फार्मा, रिलायंस इंडस्ट्रीज, एचसीएल टेक, हिंदुस्तान यूनिलीवर, बजाज फाइनेंस और मारुति शामिल हैं. जियोजीत फाइनेंशियल सविर्सेज के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा कि बाजार में शुरूआत गिरावट के साथ हुई. लाल सागर के जरिये तेल आपूर्ति बाधित होने को लेकर चिंता और शेयरों के ऊंचे मूल्यांकन ने निवेशकों की धारणा प्रभावित की. रेलिगेयर ब्रोकिंग लिमिटेड के वरिष्ठ उपाध्यक्ष (तकनीकी शोध) अजीत मिश्रा ने कहा कि हालिया तेजी के बाद बाजार में हल्की गिरावट रही. निफ्टी शुरुआती गिरावट के बाद सीमित दायरे में रहा. हालांकि अधिक शेयरों का प्रतिनिधित्व करने वाला बीएसई स्मालकैप सूचकांक 0.48 प्रतिशत की तेजी में रहा जबकि मिडकैप सूचकांक 0.28 प्रतिशत चढ़ गया.

सेवा क्षेत्र के सूचकांक में 1.50 प्रतिशत, दूरसंचार खंड में 0.81 प्रतिशत और पूंजीगत उत्पाद खंड में 0.75 प्रतिशत की तेजी रही. एशिया के अन्य बाजारों में जापान का निक्की, चीन का शंघाई कंपोजिट और हांगकांग का हैंगसेंग नुकसान में जबकि दक्षिण कोरिया का कॉस्पी लाभ में रहा. यूरोप के प्रमुख बाजारों में शुरूआती कारोबार में मिला-जुला रुख रहा. अमेरिकी बाजार शुक्रवार को लाभ में रहे थे. इस बीच, वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.29 प्रतिशत की गिरावट के साथ 76.33 डॉलर प्रति बैरल पर बंद हुआ. शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार विदेशी संस्थागत निवेशकों ने शुक्रवार को 9,239.42 करोड़ रुपये मूल्य के शेयरों की शुद्ध खरीदारी की थी. सेंसेक्स शुक्रवार को 669.55 और निफ्टी 273.95 अंक मजबूत रहते हुए अपने अब तक के उच्चतम स्तर पर बंद हुए थे.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version