13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Share Market: लुढ़कर संभला बाजार, सेंसेक्स 358 उछलकर 70,865 पर बंद, 4.50 लाख करोड़ बढ़ी निवेशकों की संपत्ति

Share Market Closing Bell: भारतीय शेयर बाजार दिन की बड़ी गिरावट के बाद, संभल गया. सेंसेक्स 0.62 प्रतिशत यानी 435.41 अंक उछलकर 70,941.73 पर पहुंच गया.

Share Market Closing Bell: भारतीय शेयर बाजार दिन की बड़ी गिरावट के बाद, संभल गया. बीएसई सेंसेक्स 358.79 अंक यानी 0.51 प्रतिशत की बढ़त के साथ 70,865.10 अंक पर बंद हुआ. सेंसेक्स नुकसान में खुला और कारोबार के दौरान यह एक समय 585.92 अंक तक लुढ़क गया था. लेकिन दोपहर के कारोबार में इसमें तेजी आई और एक समय यह 452.4 अंक तक चढ़ गया था. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 104.90 अंक यानी 0.50 प्रतिशत की तेजी के साथ 21,255.05 अंक पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान यह ऊंचे में 21,288.35 और नीचे में 20,976.80 अंक रहा. BPCL, Power Grid Corporation, Britannia Industries, HDFC Bank और NTPC निफ्टी के टॉप गेनर रहा जबकि Bajaj Auto, Bajaj Finance, Axis Bank, HCL Technologies और Cipla निफ्टी का टॉप लूजर रहा. क्षेत्रों में, IT सेक्टर, बैंक, एफएमसीजी में 0.5 प्रतिशत की वृद्धि हुई, जबकि धातु, फार्मा, रियल्टी, बिजली और तेल और गैस, पूंजीगत वस्तुओं में 1-2 प्रतिशत की वृद्धि हुई. बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में 1.5 फीसदी की बढ़ोतरी हुई. सेक्टरों में, पूंजीगत सामान, आईटी, फार्मा, एफएमसीजी, प्रत्येक में 0.5 प्रतिशत की वृद्धि हुई, जबकि धातु, बिजली और तेल एवं गैस में 1 प्रतिशत की वृद्धि हुई.

Also Read: Motisons Jewellers IPO: अंतिम दिन टूट पड़े निवेशक, 159 गुना मिला सब्सक्रिप्शन, जानें जीएमपी और लिस्टिंग डेट

एशिया के अन्य बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी और जापान का निक्की नुकसान में जबकि चीन का शंघाई कम्पोजिट और हांगकांग का हैंगसेंग लाभ में रहे. यूरोप के प्रमुख बाजारों में दोपहर के कारोबार में गिरावट का रुख रहा. अमेरिकी बाजार बुधवार को नुकसान में रहे थे. वैश्विक स्तर पर तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.33 प्रतिशत की बढ़त के साथ 79.96 डॉलर प्रति बैरल रहा. शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने बुधवार को 1,322.08 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर बेचे. बीएसई सेंसेक्स ने बुधवार को 930.88 अंक का गोता लगाया था और निफ्टी 302.95 अंक नुकसान में रहा था.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें