Loading election data...

Share Market: एशिया के बाजारों में चौतरफा गिरावट, सेंसेक्स 342.74 अंक गिरा, निफ्टी भी फिसला

Share Market Opening: दोनों बाजारों में भारी अस्थिरता के बीच कारोबार उतार-चढ़ाव दिख रहा है. सेंसेक्स में एक्सिस बैंक, भारतीय स्टेट बैंक, बजाज फाइनेंस, बजाज फिनसर्व, एचडीएफसी बैंक और आईसीआईसीआई बैंक के शेयर नुकसान में रहें.

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 17, 2023 10:51 AM

Share Market Opening: ग्लोबल मार्केट और एशियाई बाजारों में कमजोर संकेतों के बीच घरेलू बाजारों में शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में गिरावट आई. बाद में कारोबार उतार-चढ़ाव के बीच जारी रहा. बीएसई का 30 शेयर वाला सेंसेक्स 342.74 अंक गिरकर 65,639.74 पर आ गया. निफ्टी 97.75 अंक फिसलकर 19,667.45 पर रहा. इसके बाद दोनों बाजारों में भारी अस्थिरता के बीच कारोबार उतार-चढ़ाव भरा रहा. सेंसेक्स की कंपनियों में एक्सिस बैंक, भारतीय स्टेट बैंक, बजाज फाइनेंस, बजाज फिनसर्व, एचडीएफसी बैंक और आईसीआईसीआई बैंक के शेयर नुकसान में रहें. एशियन पेंट्स, हिंदुस्तान यूनिलीवर, नेस्ले, महिंद्रा एंड महिंद्रा, टाटा मोटर्स और टाइटन प्रमुख के शेयर लाभ में रहे. अन्य एशियाई बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, चीन का शंघाई कम्पोजिट और हांगकांग का हैंगसेंग नुकसान में रहे, जबकि जापान का निक्की फायदे में रहा. अमेरिकी बाजार बृहस्पतिवार को मिले-जुले रुख के साथ बंद हुए थे. वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.25 प्रतिशत की बढ़त के साथ 77.61 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा था. शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने बृहस्पतिवार को 957.25 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे.

रुपया दो पैसे की गिरावट के साथ 83.25 प्रति डॉलर पर

रुपया शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में दो पैसे की गिरावट के साथ अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले 83.25 पर पहुंचा. विदेशी बाजारों में अमेरिकी डॉलर के मजबूत होने से निवेशकों की धारणा प्रभावित हुई है. कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट के बाद अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 83.23 प्रति डॉलर पर सपाट खुला. हालांकि, मजबूत अमेरिकी डॉलर और कमजोर घरेलू बाजारों ने रुपये की धारणा को प्रभावित किया और शुरुआती कारोबार में स्थानीय मुद्रा दो पैसे की गिरावट के साथ 83.25 प्रति डॉलर पर आ गई. रुपया बृहस्पतिवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 83.23 पर बंद हुआ था. इस बीच दुनिया की छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 104.35 पर सपाट रहा.

(भाषा इनपुट के साथ)

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version