Loading election data...

Share Market: मंगलावर को संभला शेयर बाजार, सेंसेक्स 268 अंक उछला, निफ्टी भी 19,779 के पार

Share Market Opening: बीएसई का 30 शेयर वाला सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 268.31 अंक की बढ़त के साथ 65,923.46 अंक पर पहुंच गया. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 85.1 अंक के लाभ से 19,779.10 अंक पर कारोबार कर रहा था.

By Agency | November 21, 2023 11:35 AM

Share Market Opening: वैश्विक बाजारों में मजबूती के रुख के बीच स्थानीय शेयर बाजार मंगलवार को दो दिन की गिरावट के बाद बढ़त के साथ खुले. रिलायंस इंडस्ट्रीज और एचडीएफसी बैंक में लिवाली से भी बाजार को समर्थन मिला. बीएसई का 30 शेयर वाला सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 268.31 अंक की बढ़त के साथ 65,923.46 अंक पर पहुंच गया. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 85.1 अंक के लाभ से 19,779.10 अंक पर कारोबार कर रहा था. सेंसेक्स की कंपनियों में जेएसडब्ल्यू स्टील, टाटा स्टील, टाइटन, रिलायंस इंडस्ट्रीज, एचडीएफसी बैंक और इन्फोसिस के शेयर लाभ में थे. वहीं लार्सन एंड टुब्रो, मारुति, नेस्ले और हिंदुस्तान यूनिलीवर के शेयर नुकसान में कारोबार कर रहे थे. अन्य एशियाई बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, जापान का निक्की, चीन का शंघाई कम्पोजिट और हांगकांग का हैंगसेंग नुकसान में थे. अमेरिकी बाजार शुक्रवार को लाभ के साथ बंद हुए थे. वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.44 प्रतिशत की गिरावट के साथ 81.96 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा था. शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों (FII) ने सोमवार को 645.72 करोड़ रुपये के शेयर बेचे.

रुपया शुरुआती कारोबार में छह पैसे की बढ़त के साथ 83.32 प्रति डॉलर पर

स्थानीय शेयर बाजार में मजबूती के रुख तथा विदेशी बाजार में अमेरिकी मुद्रा में कमजोरी के बीच मंगलवार को शुरुआती कारोबार में रुपया छह पैसे की बढ़त के साथ 83.32 प्रति डॉलर पर पहुंच गया. विदेशी मुद्रा कारोबारियों ने कहा कि सोमवार को व्यापक रूप से डॉलर में कमजोरी के बावजूद रुपया रिकॉर्ड निचले स्तर पर आ गया था. अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में डॉलर के मुकाबले रुपया 83.33 पर खुला. इसके बाद यह 83.32 प्रति डॉलर पर पहुंच गया. यह पिछले बंद स्तर की तुलना में छह पैसे की बढ़त है. रुपया सोमवार को 83.38 प्रति डॉलर के अपने सर्वकालिक निचले स्तर पर बंद हुआ था. इस बीच, दुनिया की छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.21 प्रतिशत की गिरावट के साथ 103.21 पर आ गया. वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.73 प्रतिशत की गिरावट के साथ 81.88 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा था.

(भाषा इनपुट के साथ)

Also Read: Stocks to Watch: Bharti Airtel, Concor, IGL, IRCTC समेत इन शेयरों में दिखेगी हलचल, मुनाफे की कर लें तैयारी

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version