23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Share Market: बंद होने से घंटे भर पहले संभला बाजार, बढ़त के साथ बंद हुआ सेंसेक्स और निफ्टी

Share Market Closing Bell: बीएसई सेंसेक्स 33.57 अंक की मामूली बढ़त के साथ 69,584.60 और एनएसई निफ्टी 19.95 अंक मजबूत होकर 20,926.35 अंक पर बंद हुआ. आज बाजार में PSE, रियल्टी, फार्मा शेयरों में खरीदारी रही.

Share Market Closing Bell: भारतीय शेयर बाजा पूरे दिन सुस्त रहने के बाद, आखिरी घंटे में बाजार में निचले स्तर से शानदार रिकवरी देखने को मिली. बीएसई सेंसेक्स 33.57 अंक की मामूली बढ़त के साथ 69,584.60 और एनएसई निफ्टी 19.95 अंक मजबूत होकर 20,926.35 अंक पर बंद हुआ. आज बाजार में PSE, रियल्टी, फार्मा शेयरों में खरीदारी रही. जबकि, ऑटो, मेटल, एनर्जी, FMCG इंडेक्स भी बढ़त देखने को मिली. पूरे दिन आईटी और बैंकिंग के शेयर पर दबाव देखने को मिला. मिडकैप इंडेक्स रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचकर बंद हुआ. फार्मा और एफएमसीजी शेयर में भी तेजी देखने को मिली. पावर शेयरों में भी अच्छी तेजी आई है. मिडकैप इंडेक्स नीचे से करीब 370 प्वाइंट सुधरा है.

Also Read: Share Market: लगातार दूसरे दिन लुढ़का शेयर बाजार, सेंसेक्स 280 अंक टूटा, निफ्टी भी हुई लाल

जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा कि बाजार का ध्यान फेडरल रिजर्व की आगामी मौद्रिक नीति बैठक पर लगा हुआ है. अगले साल अमेरिकी नीतिगत दर में बड़ी गिरावट की आशंका को देखते हुए वैश्विक स्तर पर सजगता देखी जा रही है. सेंसेक्स की कंपनियों में एनटीपीसी, पावर ग्रिड, महिंद्रा एंड महिंद्रा, लार्सन एंड टुब्रो, सन फार्मा, भारतीय स्टेट बैंक, टाइटन और टाटा स्टील प्रमुख रूप से लाभ में रहीं. दूसरी तरफ, नुकसान में रहने वाले शेयरों में टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, इन्फोसिस, एक्सिस बैंक, बजाज फिनसर्व, अल्ट्राटेक सीमेंट और बजाज फाइनेंस शामिल हैं. व्यापक बाजार में बीएसई मिडकैप में 1.06 प्रतिशत की बढ़त रही, जबकि स्मॉलकैप सूचकांक 0.73 प्रतिशत चढ़ गया. क्षेत्रवार सूचकांकों में सेवा क्षेत्र 1.50 प्रतिशत और रियल्टी 1.45 प्रतिशत उछल गया जबकि सूचना प्रौद्योगिकी एवं दूरसंचार क्षेत्रों में गिरावट रही.

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के खुदरा शोध प्रमुख दीपक जसानी ने कहा कि बुधवार को एशियाई बाजार मिलेजुले रहे जबकि यूरोपीय बाजारों में तेजी बनी रही. दरअसल, कारोबारियों को फेडरल रिजर्व के इस साल के अंतिम नीतिगत फैसले का इंतजार है. एशिया के अन्य बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, चीन का शंघाई कम्पोजिट और हांगकांग का हैंगसेंग नुकसान में रहे जबकि जापान का निक्की बढ़त में रहा. मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज के प्रमुख (खुदरा शोध) सिद्धार्थ खेमका ने कहा कि फेडरल रिजर्व की बैठक के पहले घरेलू शेयर बाजारों में नरमी रही. दिन में अधिकांश समय तक निफ्टी गिरावट पर रहा लेकिन अंतिम घंटे की खरीदारी आने से यह हल्की बढ़त लेने में सफल रहा. वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.27 प्रतिशत की गिरावट के साथ 73.04 डॉलर प्रति बैरल रहा. शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों ने खरीदारी का दौर जारी रखा है. उन्होंने बुधवार को 4,710.86 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर खरीदे. सेंसेक्स दो दिनों की तेजी के बाद मंगलवार को 377.50 अंक तथा निफ्टी 90.70 अंक नुकसान में रहा था.

(भाषा इनपुट के साथ)

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें