14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Share Market: हैट्रिक के साथ बंद हुआ भारतीय शेयर बाजार, सेंसेक्स 967 अंक चढ़ा, निफ्टी 21,400 के पार

Share Market Closing Bell: भारतीय शेयर बाजार में तूफानी तेजी देखने के लिए मिली. इस दौरान सेंसेक्स और निफ्टी ने रिकार्ड बनाया.

Share Market Closing Bell: ग्लोबल मार्केट से मिल रहे मजबूत संकेतों के बीच भारतीय शेयर बाजार ने आज हैट्रिक लगा दी. क्लोजिंग बेल के समय तक सेंसेक्स 1.37 फीसदी यानी 967 अंक और निफ्टी 273.95 अंक यानी 1.29 फीसदी 21,456 के पार था. आज के कारोबार में IT, मेटल, PSU बैंकों में खरीदारी रही जबकि एनर्जी, PSE, बैंकिंग इंडेक्स बढ़त पर लेकर बंद होने में कामयाब रहा. NIFTY IT Index 1560 अंकों के उचाल के साथ 35,782 अंकों पर बंद हुआ है. घरेलू वृहद-आर्थिक आंकड़ों और अमेरिका में ब्याज दर को लेकर चिंताएं कम होने से स्थानीय शेयर बाजार के दोनों प्रमुख सूचकांक शुक्रवार को नए शिखर पर पहुंच गए. बीएसई सेंसेक्स 969 अंक से अधिक उछलकर पहली बार 71,000 अंक के स्तर को पार कर गया. कारोबारियों ने कहा कि विदेशी निवेशकों की निरंतर खरीदारी के बीच सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी), प्रौद्योगिकी एवं धातु शेयरों में भारी खरीदारी होने से घरेलू इक्विटी बाजार की तेजी को रफ्तार मिली. घरेलू बाजारों में लगातार तीसरे दिन बढ़त रही. कारोबार के दौरान एक समय यह 1,091.56 अंक यानी 1.54 प्रतिशत तक बढ़कर 71,605.76 पर पहुंच गया था जो इसका उच्चतम कारोबारी स्तर है. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का मानक सूचकांक निफ्टी भी 273.95 अंक यानी 1.29 प्रतिशत चढ़कर 21,456.65 के अपने नए शिखर पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान इसने 309.6 अंक यानी 1.46 प्रतिशत की तेजी के साथ 21,492.30 के अपने रिकॉर्ड कारोबारी स्तर को भी छुआ.

Also Read: Share Market: शेयर बाजार ने फिर बनाया रिकार्ड, जानें कैसा रहा 33 सालों में एक हजार से 71 पहुंचने का सफर

इस सप्ताह सेंसेक्स 1658 अंक उछला

एलकेपी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ तकनीकी विश्लेषक रूपक डे ने कहा कि निफ्टी का ऊपर की तरफ बढ़ने का सिलसिला बाजार पर तेजड़ियों के नियंत्रण से मेल खाता है. एक नया सर्वकालिक उच्च स्तर हासिल कर सूचकांक ने लगातार सातवें हफ्ते में बढ़त के साथ समापन किया है. साप्ताहिक आधार पर बीएसई सेंसेक्स में कुल 1,658.15 अंक यानी 2.37 प्रतिशत की तेजी रही जबकि एनएसई निफ्टी में 487.25 अंक यानी 2.32 प्रतिशत की बढ़त दर्ज की गई. जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज में शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा कि बाजार में उछाल जारी रहा क्योंकि निवेशकों को उम्मीद है कि अमेरिका की आर्थिक वृद्धि पर छाए बादल 2024 की दूसरी छमाही तक छंट जाएंगे और मौद्रिक नीति के सामान्य होने से अर्थव्यवस्था की रफ्तार और तेज होगी. विश्लेषकों के मुताबिक, अमेरिकी फेडरल रिजर्व के ब्याज दर को अपरिवर्तित रखने और अगले साल दर में कटौती के संकेत देने से भारतीय इक्विटी बाजारों में लगातार विदेशी पूंजी का प्रवाह बढ़ा है और इसने शेयरों में तेजी को बढ़ावा दिया है. इसके अलावा घरेलू स्तर पर कई सकारात्मक आर्थिक आंकड़ों ने भी तेजी को बल दिया है. सितंबर तिमाही की वृद्धि दर 7.6 प्रतिशत रही है और विनिर्माण क्षेत्र का पीएमआई 56 पर जा चुका है. कच्चे तेल की कीमतें 76 डॉलर प्रति बैरल के करीब आने से भी धारणा को मजबूती मिली है.

4,41% उछला आईटी सेक्टर

सेंसेक्स के समूह में शामिल कंपनियों में से एचसीएल टेक्नोलॉजीज में सर्वाधिक 5.58 प्रतिशत की तेजी दर्ज की गई. इसके बाद टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) और इन्फोसिस, भारतीय स्टेट बैंक, टेक महिंद्रा, टाटा स्टील, एनटीपीसी और विप्रो का स्थान रहा. इसके उलट नेस्ले, भारती एयरटेल, मारुति और आईटीसी के शेयरों में गिरावट का रुख रहा. अधिक शेयरों का प्रतिनिधित्व करने वाला बीएसई स्मालकैप सूचकांक में 0.58 प्रतिशत की तेजी रही लेकिन मिडकैप सूचकांक में 0.07 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई. क्षेत्रवार सूचकांकों में आईटी खंड में 4.41 प्रतिशत, प्रौद्योगिकी खंड में 3.64 प्रतिशत और धातु खंड में 1.78 प्रतिशत का उछाल रहा. हालांकि एफएमसीजी (दैनिक उपयोग का सामान बनाने वाली कंपनियां), वाहन, रियल्टी एवं सेवा क्षेत्रों में गिरावट रही. एशिया के अन्य बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, जापान का निक्की और हांगकांग का हैंगसेंग चढ़कर बंद हुए जबकि चीन का शंघाई कंपोजिट सूचकांक निचले स्तर पर बंद हुआ.

यूरोपीय बाजार में मिलाजुला रुख

यूरोपीय बाजार मिलेजुले रुख के साथ कारोबार कर रहे थे. बृहस्पतिवार को अमेरिकी बाजार बढ़त के साथ बंद हुए थे. एचडीएफसी सिक्योरिटीज में उप प्रमुख (खुदरा शोध) देवर्ष वकील ने कहा कि तेजी के बीच बीएसई में सूचीबद्ध सभी कंपनियों का कुल बाजार मूल्यांकन इस सप्ताह 8.55 लाख करोड़ रुपये बढ़कर 357.78 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया. शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने अपनी खरीदारी की गति जारी रखी है. उन्होंने बृहस्पतिवार को 3,570.07 करोड़ रुपये मूल्य के शेयरों की शुद्ध खरीदारी की. इस बीच अंतरराष्ट्रीय तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.33 प्रतिशत चढ़कर 76.86 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें