Share Market Opening: ग्लोबल मार्केट से मिल रहे सुस्त संकेतों के बीच भारतीय शेयर बाजार साल के आखिरी कारोबारी दिन धड़ाम से गिर गया. बीएसई का 30 शेयर वाला सूचकांक सेंसेक्स 236.56 अंक गिरकर 72,173.82 अंक पर आ गया. निफ्टी 74.8 अंक फिसलकर 21,703.90 अंक पर पहुंच गया. सेंसेक्स कंपनियों में कोटक महिंद्रा बैंक, टाइटन, भारतीय स्टेट बैंक, पावर ग्रिड, रिलायंस इंडस्ट्रीज, इंफोसिस और एनटीपीसी के शेयर नुकसान में रहे. वहीं टाटा मोटर्स, मारुति, सन फार्मा, बजाज फिनसर्व और आईटीसी के शेयरों को लाभ हुआ. अन्य एशियाई बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, जापान का निक्की और हांगकांग का हैंगसेंग नुकसान में रहे, जबकि चीन का शंघाई कम्पोजिट फायदे में रहा. अमेरिकी बाजार बृहस्पतिवार को मिले-जुले रुख के साथ बंद हुए थे. वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 1.58 प्रतिशत की गिरावट के साथ 78.39 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा था. शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने बृहस्पतिवार को 4,358.99 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे.
रुपया शुरुआती कारोबार में छह पैसे की बढ़त के साथ 83.14 प्रति डॉलर पर
विदेशी कोषों के निरंतर प्रवाह और अमेरिकी मुद्रा के कमजोर रुख के बीच रुपया शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में छह पैसे की बढ़त के साथ अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 83.14 पर पहुंच गया. विदेशी मुद्रा कारोबारियों ने बताया कि घरेलू बाजार के कमजोर रुख और कच्चे तेल की कीमतों में अस्थिरता ने हालांकि भारतीय मुद्रा की बढ़त सीमित की. अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 83.14 प्रति डॉलर पर खुला. अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 83.12 से 83.16 के बीच कारोबार करने के बाद वह 83.14 प्रति डॉलर पर पहुंच गया, जो पिछले बंद भाव से छह पैसे की बढ़त है. रुपया बृहस्पतिवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 83.20 पर बंद हुआ था. इस बीच, छह अन्य मुद्राओं की तुलना में अमेरिकी मुद्रा की मजबूती का आकलन करने वाला डॉलर सूचकांक 0.02 प्रतिशत की गिरावट के साथ 101.20 पर कारोबार कर रहा था.
(भाषा इनपुट के साथ)