Share Market Update: बीजेपी की जीत से बाजार में धमाल, एक हजार अंक उछला सेंसेक्स, निफ्टी ने बनाया रिकार्ड

Share Market Opening Update: ओपनिंग में सेंसेक्स 950 अंक से ज्यादा तो निफ्टी 330 अंकों से ज्यादा के उछाल पड़ा. ओपनिंग में बाजार के 1600 शेयरों में तेजी देखने को मिली. जबकि, 100 शेयरों में गिरावट दर्ज की गयी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 4, 2023 10:20 AM

Share Market Opening Update: भारतीय शेयर बाजार में तीन राज्यों में बीजेपी की जीत का असर देखने को लिए मिल रहा है. आज सुबह से ग्लोबल मार्केट से इसे लेकर सकारात्मक संकेत मिलने लगे थे. ओपनिंग में सेंसेक्स 950 अंक से ज्यादा तो निफ्टी 330 अंकों से ज्यादा के उछाल पड़ा. ओपनिंग में बाजार के 1600 शेयरों में तेजी देखने को मिली. जबकि, 100 शेयरों में गिरावट दर्ज की गयी. बाजार में निफ्टी एक बार फिर से शानदार प्रदर्शन करते हुए 1.65 फीसदी यानी 334.05 अंक की शानदार बढ़त के साथ 20,601 पर खुला है. विश्लेषकों ने बताया कि मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ राज्य चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (BJP) को स्पष्ट बहुमत और विदेशी कोषों की आवक जारी रहने से पिछले सप्ताह बनी सकारात्मक भावना को और बढ़ावा मिला. उन्होंने बताया कि कच्चे तेल की कीमतों के 80 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल से नीचे रहने से भी निवेशकों की धारणा को बल मिला. बीएसई का 30 शेयर वाला सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 877.43 अंक बढ़कर 68,358.62 पर पहुंच गया. वहीं निफ्टी 284.80 अंक चढ़कर 20,552.70 के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचा गया.

इन शेयरों में दिखी तेजी

सेंसेक्स की कंपनियों में अडाणी एंटरप्राइजेज और अडाणी पोर्ट्स के शेयरों ने क्रमशः 6.79 प्रतिशत और 4.52 प्रतिशत की अधिकतम बढ़त हासिल की. एसबीआई, आईसीआईसीआई बैंक, भारती एयरटेल, एनटीपीसी और लार्सन एंड टुब्रो के शेयर भी लाभ में रहे. वहीं मारुति, ब्रिटानिया और डॉ. रेड्डीज लैबोरेटरीज के शेयरों को नुकसान हुआ. अन्य एशियाई बाजारों में चीन का शंघाई और हांगकांग का हैंगसेंग नुकसान में रहे. अमेरिकी बाजार शुक्रवार को सकारात्मक रुख के साथ बंद हुए. वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.63 प्रतिशत की गिरावट के साथ 78.38 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा था. शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने शुक्रवार को 1,589.61 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे.

Also Read: Adani Group: हिंडनबर्ग नुकसान पर अदाणी का बड़ा प्लान, 84 अरब डॉलर खर्च करने की योजना बनाई, शेयर में दिखा एक्शन

रुपया छह पैसे की बढ़त के साथ 83.27 प्रति डॉलर पर

रुपया सोमवार को शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले छह पैसे की बढ़त के साथ 83.27 पर पहुंच गया. घरेलू बाजारों में सकारात्मक रुख और विदेशी कोषों की आवक जारी रहने से भारतीय मुद्रा को बल मिला. अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया डॉलर के मुकाबले 83.28 पर खुला. फिर 83.30 के निचले स्तर पर पहुंचने के बाद 83.27 के उच्च स्तर पर पुहंच गया, जो पिछले बंद भाव से छह पैसे की बढ़त है. रुपया शुक्रवार को अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले 83.33 पर खुला था. इस बीच दुनिया की छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.05 प्रतिशत की गिरावट के साथ 103.21 पर रहा. वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.53 प्रतिशत की गिरावट के साथ 78.46 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा था. शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने शुक्रवार को 1,589.61 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे.

(भाषा इनपुट के साथ)

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version