14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Share Market Opening: शेयर बाजार की सपाट चाल, सेंसेक्स 97.18 अंक गिरा, निफ्टी भी सुस्त

Share Market Opening: प्री-ओपनिंग में सेंसेक्स करीब 97 अंक टूट गया. जबकि, निफ्टी भी नुकसान में कारोबर कर रहा है. विदेशी कोषों की सतत निकासी के बीच सोमवार को शुरुआती कारोबार में घरेलू शेयर बाजारों में गिरावाट आई.

Share Market Opening: सप्ताह के पहले कारोबारी दिन ग्लोबल मार्केट से मिल रहे कमजोर संकेतों के बीच भारतीय बाजार की सुस्त शुरूआत हुई है. प्री-ओपनिंग में सेंसेक्स करीब 97 अंक टूट गया. जबकि, निफ्टी भी नुकसान में कारोबर कर रहा है. विदेशी कोषों की सतत निकासी के बीच सोमवार को शुरुआती कारोबार में घरेलू शेयर बाजारों में गिरावाट आई. बीएसई का 30 शेयर वाला सूचकांक सेंसेक्स 97.18 अंक गिरकर 65,697.55 पर आ गया. निफ्टी 15.3 अंक फिसलकर 19,716.50 पर रहा. सेंसेक्स की कंपनियों में महिंद्रा एंड महिंद्रा, एक्सिस बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक, लार्सन एंड टुब्रो, बजाज फाइनेंस और अल्ट्राटेक सीमेंट के शेयर नुकसान में रहे. एचसीएल टेक्नोलॉजीज, एनटीपीसी, टेक महिंद्रा, इंफोसिस, भारतीय स्टेट बैंक और पावर ग्रिड के शेयर लाभ में रहे. Adani Group के शेयरों में आज 0.53 प्रतिशत यानी 11.65 रुपये गिरकर 2,197.15 पर कारोबार कर रहे थे. अन्य एशियाई बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, चीन का शंघाई कम्पोजिट और हांगकांग का हैंगसेंग फायदे में रहे, जबकि जापान का निक्की नुकसान में रहा. अमेरिकी बाजार शुक्रवार को मामूली बढ़त के साथ बंद हुए थे. वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.69 प्रतिशत की बढ़त के साथ 81.17 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा था. शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों (FII) ने शुक्रवार को 477.76 करोड़ रुपये के शेयर बेचे.

एशिया के अन्य बाजारों में तेजी

गिफ्ट निफ्टी सुबह से भारतीय बाजार के सपाट होने का संकेत दे रहा था. मगर, इस बीच एशिया के अन्य बाजार में बेहतर कारोबार होता हुआ दिखा. चीन द्वारा अपनी बेंचमार्क उधार दरों को अपरिवर्तित छोड़ने के बाद सोमवार को एशिया-प्रशांत बाजारों में तेजी देखने को मिल रही है. हैंग सेंग और कोस्पी क्रमशः 0.6 और 0.8 प्रतिशत बढ़े. ASX200 0.15 प्रतिशत ऊपर था. जापान का निक्केई फ्लैट. वैश्विक निवेशक FOMC मिनट्स पर नजर रखेंगे, जो अवकाश-छंटाई वाले सप्ताह में मंगलवार को जारी होने वाला है. गुरुवार को थैंक्स गिविंग के मौके पर अमेरिकी बाजार बंद रहेंगे. आज व्यापार में देखने के लिए कुछ स्टॉक यहां दिए गए हैं.

Also Read: Share Market: L&T, Bharti Airtel, SBI Card, Dixon, Cipla, Bajaj Finance समेत इन शेयरों पर रहेगी बाजार की नजर

रुपये ने अमेरिकी डॉलर के मुकाबले सीमित दायरे में किया कारोबार

घरेलू शेयर बाजार के नकारात्मक रुख के बीच सोमवार को शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपये ने सीमित दायरे में कारोबार किया. विदेशी मुद्रा कारोबारियों ने बताया कि विदेशी कोषों की सतत निकासी और कच्चे तेल की बढ़ती कीमतों के निवेशकों की भावनाओं को प्रभावित करने से रुपया एक सीमित दायरे में कारोबार कर रहा है. अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में डॉलर के मुकाबले रुपया 83.25 प्रति डॉलर पर खुला. इसके बाद उसने 83.23 से 83.27 प्रति डॉलर के बीच व्यापार किया. रुपया शुक्रवार को 83.27 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था. इस बीच दुनिया की छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.36 प्रतिशत की गिरावट के साथ 103.54 पर पहुंच गया. वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.73 प्रतिशत की बढ़त के साथ 81.20 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा था.

(भाषा इनपुट के साथ)

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें