Share Market: ग्लोबल दबाव के बीच आज फिर से तेजी से उछला शेयर बाजार, सेंसेक्स 72 हजार के पार

Share Market Opening: सेंसेक्स 0.38 प्रतिशत यानी 270 अंकों की तेजी के साथ 72,117.58 पर कारोबार कर रहा था. जबकि, निफ्टी 0.39 प्रतिशत यानी 83.60 अंकों की तेजी के साथ 21,742.20 पर कारोबार कर रहा था.

By Madhuresh Narayan | January 5, 2024 10:07 AM

Share Market Opening: भारतीय शेयर बाजार में गिरावट पर ब्रेक लग गया है. ग्लोबल प्रेशर के बाद भी शुक्रवार को बाजार तेजी के साथ खुला. सेंसेक्स 0.38 प्रतिशत यानी 270 अंकों की तेजी के साथ 72,117.58 पर कारोबार कर रहा था. जबकि, निफ्टी 0.39 प्रतिशत यानी 83.60 अंकों की तेजी के साथ 21,742.20 पर कारोबार कर रहा था. सेंसेक्स की कंपनियों में विप्रो, एनटीपीसी, टेक महिंद्रा, इंफोसिस, महिंद्रा एंड महिंद्रा, आईसीआईसीआई बैंक, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज और एचसीएल टेक्नोलॉजीज के शेयरों में तेजी आई. वहीं नेस्ले इंडिया, इंडसइंड बैंक, एचडीएफसी बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक और एशियन पेंट्स के शेयर नुकसान में रहे. अन्य एशियाई बाजारों में जापान का निक्की फायदे में रहा, जबकि दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, चीन का शंघाई कम्पोजिट और हांगकांग का हैंगसेंग नुकसान में रहे. अमेरिकी बाजार बृहस्पतिवार को नकारात्मक रुख के साथ बंद हुए थे. वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.39 प्रतिशत की बढ़त के साथ 77.89 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा था. शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने बृहस्पतिवार को 1,513.41 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे.

Also Read: Share Market: Sobha, Dabur, Grasim, Jupiter Wagons समेत ये शेयर आज बाजार में दिखाएंगे दम, तैयार कर लें लिस्ट

रुपया शुरुआती कारोबार में पांच पैसे की बढ़त के साथ 83.19 प्रति डॉलर पर

घरेलू बाजारों के सकारात्मक रुख और विदेशी कोषों के प्रवाह के बीच रुपया शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में पांच पैसे की बढ़त के साथ अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 83.19 पर पहुंच गया. विदेशी मुद्रा कारोबारियों ने बताया कि हालांकि, मजबूत अमेरिकी मुद्रा और कच्चे तेल की बढ़ती कीमतों का दबाव भारतीय मुद्रा पर रहा. अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 83.23 प्रति डॉलर पर खुला. बाद में 83.19 प्रति डॉलर पर पहुंच गया, जो पिछले बंद स्तर की तुलना में पांच पैसे की बढ़त है. रुपया बृहस्पतिवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 83.24 पर बंद हुआ था. इस बीच, छह अन्य मुद्राओं की तुलना में अमेरिकी मुद्रा की मजबूती का आकलन करने वाला डॉलर सूचकांक 0.07 प्रतिशत की बढ़त के साथ 102.49 पर कारोबार कर रहा था.

Next Article

Exit mobile version