Loading election data...

Share Market: भारतीय शेयर बाजार की मजबूत शुरुआत, सेंसेक्स 188 अंक उछला, निफ्टी 36 अंक मजबूत

Share Market Opening: सप्ताह का आखिरी कारोबारी दिन भारतीय शेयर बाजार के दोनों सुचकांकों की शुरूआत हरे के निशान के साथ हुई.

By Madhuresh Narayan | December 22, 2023 10:03 AM

Share Market Opening: सप्ताह का आखिरी कारोबारी दिन भारतीय शेयर बाजार के दोनों सुचकांकों की शुरूआत हरे के निशान के साथ हुई. प्री-ओपनिंग में सेंसेक्स 230 अंकों की तेजी के साथ 72 हजार के करीब पहुंच गया था. जबकि, निफ्टी 40 अंकों की तेजी के साथ 21,300 अंक के नीचे कारोबार कर रहा था. वहीं, 9.55 बजे सेंसेक्स 0.27 प्रतिशत यानी 188 अंकों की तेजी के साथ 71,053.34 पर कारोबार कर रहा था. जबकि, निफ्टी 0.32 प्रतिशत यानी 68.80 अंक की तेजी के साथ 21,323.85 पर कारोबार कर रहा था. मेटल और रियल्टी सेक्टर में एक प्रतिशत की मजबूत तेजी देखने को मिल रही है. जबकि, Adani Ports, Hindalco Industries, Tata Steel, Divis Lab, Adani Enterprises निफ्टी का टॉप गेनर रहा. वहीं Infosys, IndusInd Bank, HDFC Bank, UltraTech Cement और TCS निफ्टी का टॉप लूजर रहा.

(खबर अपडेट हो रही है)

Also Read: Share Market: Adani Green, LIC, Tata Motors, Zomato, Railtel समेत इन शेयरों पर होगी बाजार की नजर, देखें लिस्ट

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version