Share Market: शेयर बाजार में फिर आयी तूफानी तेजी, सेंसेक्स 603 अंक चढ़ा, निफ्टी भी उछला

Share Market Opening: सुबह 10.45 बजे तक सेंसेक्स 0.85 प्रतिशत यानी 603 अंकों की तेजी के साथ 71,958.90 पर कारोबार कर रहा था. जबकि, निफ्टी 0.86 प्रतिशत यानी 184.95 अंक की तेजी के साथ 21,697.95 पर कारोबार कर रहा है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 9, 2024 10:54 AM

Share Market Opening: ग्लोबल मार्केट से मिल रहे मजबूत संकेतों के बीच आज भारतीय शेयर बाजार में तूफानी तेजी देखने को मिली है. शुरूआती कारोबार में सेंसेक्स 493.4 अंक की बढ़त के साथ 71,848.62 अंक पर था. जबकि, निफ्टी 160.65 अंक उछलकर 21,673.65 अंक पर पहुंचा गया. निफ्टी 50 के 48 शेयरों में तेजी देखने को मिली है. जबकि, दो शेयर अभी भी लाल निशान के साथ कारोबार कर रह रहे हैं. शेयर बायबैक की खबरों के बाद बजाज ऑटो का शेयर 2.81 फीसदी का उछाल आया है. वहीं, विप्रो के शेयर भी 1.80 प्रतिशत की तेजी के साथ टॉप गेनर में शामिल हैं. वहीं तीस शेयरों वाले सेंसेक्स के पावरग्रिड के शेयर को छोड़कर 29 स्टॉक में उछाल देखने को मिल रहा है. सुबह 10.45 बजे तक सेंसेक्स 0.85 प्रतिशत यानी 603 अंकों की तेजी के साथ 71,958.90 पर कारोबार कर रहा था. जबकि, निफ्टी 0.86 प्रतिशत यानी 184.95 अंक की तेजी के साथ 21,697.95 पर कारोबार कर रहा है.

Also Read: Top 5 Penny Stocks: 50 रुपये से कम के इन शेयर पर रखें नजर, बना सकते हैं करोड़पति

रुपया शुरुआती कारोबार में छह पैसे की बढ़त के साथ 83.08 पर

रुपया मंगलवार को शुरुआती कारोबार में छह पैसे की बढ़त के साथ अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 83.08 पर पहुंच गया. कमजोर अमेरिकी मुद्रा और कच्चे तेल की अनुकूल कीमतों से रुपये को बढ़त मिली. विदेशी मुद्रा कारोबारियों ने बताया कि घरेलू बाजारों से सकारात्मक रुख और विदेशी संस्थागत निवेशकों की निरंतर खरीदारी से भी भारतीय मुद्रा को समर्थन मिला. अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 83.07 प्रति डॉलर पर खुला और फिर वह 83.04 प्रति डॉलर पर पहुंचा. इसके बाद वह 83.08 प्रति डॉलर पहुंच गया, जो पिछले बंद भाव से छह पैसे की बढ़त है. रुपया सोमवार को 83.14 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था. इस बीच, छह अन्य मुद्राओं की तुलना में अमेरिकी मुद्रा का आकलन करने वाला डॉलर सूचकांक 0.07 प्रतिशत की गिरावट के साथ 101.85 पर कारोबार कर रहा था. वैश्विक तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड वायदा 0.33 प्रतिशत की बढ़त के साथ 76.37 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया. शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने सोमवार को 16.03 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे.

(भाषा इनपुट के साथ)

Next Article

Exit mobile version