Share Market: भारतीय शेयर बाजार में जोरदार गिरावट, सेंसेक्स 341 अंक टूटा, निफ्टी 21391 के नीचे

Share Market Opening: तीस शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 341.46 अंक गिरकर 71,142.29 पर खुला. जबकि, निफ्टी 65.30 अंक फिसलकर 21,391.35 पर पहुंचा गया. सेंसेक्स के 30 में से 16 शेयरों में गिरावट देखने को मिल रही है.

By Madhuresh Narayan | December 18, 2023 10:16 AM

Share Market Opening: पिछले सप्ताह की तूफानी तेजी के बाद, इस सप्ताह के पहले कारोबारी दिन भारतीय शेयर बाजार ग्लोबल मार्केट से मिल रहे कमजोर संकेतों के बीच टूटकर खुला. तीस शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 341.46 अंक गिरकर 71,142.29 पर खुला. जबकि, निफ्टी 65.30 अंक फिसलकर 21,391.35 पर पहुंचा गया. सेंसेक्स के 30 में से 16 शेयरों में गिरावट देखने को मिल रही है. जबकि, 14 शेयर हरे निशान के साथ कारोबार कर रहे हैं. सेंसेक्स पर चॉप गेनर में सन फार्मा 1.35 फीसदी, टाइटन 0.93 फीसदी, टाटा स्टील 0.66 फीसदी, बजाज फाइनेंस 0.66 फीसदी और रिलायंस इंडस्ट्रीज 0.45 फीसदी शामिल है. सेंसेक्स की कंपनियों में आईटीसी, आईसीआईसीआई बैंक, महिंद्रा एंड महिंद्रा, इंडसइंड बैंक, एक्सिस बैंक और अल्ट्राटेक सीमेंट के शेयर नुकसान में रहे. अन्य एशियाई बाजारों में चीन का शंघाई कम्पोजिट, हांगकांग का हैंगसेंग तथा जापान का निक्की नुकसान में रहे, जबकि दक्षिण कोरिया का कॉस्पी फायदे में रहा. अमेरिकी बाजार शुक्रवार को सकारात्मक रुख के साथ बंद हुए. वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.46 प्रतिशत की बढ़त के साथ 76.90 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा था. शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने शुक्रवार को 9,239.42 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे.

(खबर अपडेट हो रही है)

Also Read: Share Market: Zee, Sun Pharma, Lupin, NTPC, PCBL, Care Ratings समेत ये शेयर भरेंगे बाजार में जोश, देखें लिस्ट

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version