Loading election data...

शुरुआती कारोबार में 473 अंक की ऊंचाई पर खुला सेंसेक्स, निफ्टी 184 अंकों की गिरावट

Stock Market: एशियाई बाजारों में जापान के निक्केई में बढ़त का रुख देखा जा रहा है, जबकि हांगकांग के हैंगसेंग में बड़ी गिरावट का दौर जारी है. हालांकि, सोमवार को अमेरिकी शेयर बाजार डाऊ जोंस भी गिरावट के साथ बंद हुआ था.

By KumarVishwat Sen | June 11, 2024 1:10 PM
an image

Stock Market: केंद्र में मोदी सरकार 3.0 के मंत्रियों के विभागों के बंटवारे के दूसरे दिन मंगलवार 11 जून 2024 को घरेलू शेयर बाजार के शुरुआती कारोबार में मिला-जुला रुख देखने को मिल रहा है. बाजार खुलने के साथ ही बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 472.76 या 0.62 फीसदी की मजबूती के साथ 76,962.8 अंक ऑल टाइम हाई के स्तर पर पहुंच गया. हालांकि, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी ने 183.65 अंक या 0.22 फीसदी की कमजोरी के साथ 23,075.5 अंक पर अपने कारोबार की शुरुआत की. सोमवार को सेंसेक्स 76,490 अंक के रिकॉर्ड हाई पर बंद हुआ था. वहीं, निफ्टी 23,259.2 अंक के साथ ऑल टाइम हाई पर पहुंच गया था.

इन शेयरों में बढ़त का रुख

घरेलू शेयर बाजार के शुरुआती कारोबार में जिन कंपनियों के शेयरों में तेजी देखी जा रही है, उनमें ओएनजीसी, आईआरसीटीसी, भारत इलेक्ट्रॉनिक इंउिया लिमिटेड, जी एंटरटेनमेंट, मदरसन, आरती इंडस्ट्रीज, श्री सीमेंट्स, इंटरग्लोब एविएशन, चंबल फर्टिलाइजर, सीजी कन्ज्यूमर, यूनाइटेड ब्रेवरीज, डालमिया भारत, अल्ट्राटेक सीमेंट, कोरोमंडल, जीएनएफसी, अंबुजा सीमेंट्स, आरईसी, जायडस लाइफ, टाटा केमिकल्स, ग्रासिम, हीरो मोटोकॉर्प और सिप्ला आदि शामिल हैं. वहीं, जिन कंपनियों के शेयरों में नरमी देखी गई, उनमें कोफॉर्ज लिमिटेड, एमफैसिस, वोडाफोन, परसिस्टेंट, टेक महिंद्रा, इन्फोसिस, गेल, विप्रो, एलएंडटी फाइनांस, महिंद्रा एंड महिंद्रा, कमिंस, एनएमडीसी, जिंदल स्टील, बजाज फाइनांस, सेल, अरबिंदो फार्मा, हिंद कॉपर, नाल्को, गोदरेज प्रॉपर्टीज, टीसीएस, एचसीएल टेक शामिल हैं.

और पढ़ें: ICICI Bank के क्रेडिट कार्ड धारक कृपया ध्यान दें! 1 जुलाई से बढ़ने जा रहे ये चार्ज

वैश्विक बाजारों का हाल

इसके अलावा, दुनिया के दूसरे बाजारों की बात की जाए, तो एशियाई बाजारों में जापान के निक्केई में बढ़त का रुख देखा जा रहा है, जबकि हांगकांग के हैंगसेंग में बड़ी गिरावट का दौर जारी है. हालांकि, सोमवार को अमेरिकी शेयर बाजार डाऊ जोंस भी गिरावट के साथ बंद हुआ था. वैश्विक बाजारों में सोना कमजोर होकर 2,308.99 डॉलर प्रति औंस के स्तर पर पहुंच गया है, जबकि मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) में यह 286 रुपये की कमजोरी के साथ यह 71,152 रुपये के स्तर पर कारोबार कर रहा है. वहीं, अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड ऑयल कमजोर होकर 77.61 डॉलर प्रति बैरल और ब्रेंट क्रूड भी नरमी के साथ 81.48 डॉलर प्रति बैरल के स्तर पर पहुंच गया है.

और पढ़ें: सोना ने मोदी 3.0 सरकार के मंत्रियों को दी सलामी, चांदी ने बिखेरी मुस्कान

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Exit mobile version