ऑल-टाइम हाई के साथ सेंसेक्स ने की शुरुआत, निफ्टी में भी 28 अंकों की बढ़त

Stock Market: एशियाई बाजारों में जापान के निक्केई, दक्षिण कोरिया के कॉस्पी और ताइवान के ताइवान वेटेड में तेजी का रुख देखा गया. वहीं, हांगकांग के हैंगसेंग और चीन के शंघाई कंपोजिट में नरमी के साथ कारोबार की शुरुआत हुई.

By KumarVishwat Sen | June 26, 2024 9:49 AM

Stock Market: घरेलू शेयर बाजार के शुरुआती कारोबार में बुधवार 26 जून 2024 को बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 134.64 अंक चढ़कर 78,188.16 अंक के ऑल-टाइम हाई पर खुला. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के निफ्टी ने भी 28.2 अंक की बढ़त के साथ 23,749.50 अंक पर अपने कामकाज की शुरुआत की. शेयर बाजार के प्री-ओपन में सेंसेक्स 40.50 अंक या 0.05 फीसदी की बढ़त के साथ 78094 पर खुला. हालांकि, निफ्टी 1.80 अंक या 0.01 फीसदी की कमजोरी के साथ 23710.23 अंक पर पहुंच गया. मंगलवार को सेंसेक्स 712.44 अंक उछलकर 78,053.52 के नए शिखर पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी भी 183.45 अंक चढ़कर 23,721.30 के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया था.

टॉप गेनर शेयर

घरेलू शेयर बाजार के शुरुआती कारोबार में जिन कंपनियों के शेयरों में तेजी देखी गई, उनमें इंडिया सीमेंट, अल्ट्राटेक सीमेंट, आईसीआईसीआई बैंक, वोडाफोन आइडिया, एलएंडटी फाइनेंस, अपोलो टायर्स, सन टीवी नेटवर्क, जीएमआर एयरपोर्ट्स, कोटक महिंद्रा और बजाज फिनसर्व शामिल हैं. वहीं, जिन कंपनियों के शेयरों में नरम रुख देखा गया, उनमें वेदांता, टीवीएस मोटर, हिंडाल्को, ग्लेनमार्क, जिंदल स्टील, बजाज ऑटो, नाल्को, आईसीआईसीआई लोम्बार्ड, गेल, अपोलो हॉस्पिटल, एचडीएफसी बैंक, हीरो मोटोकॉर्प, सिप्ला और अल्केम लैब शामिल हैं.

और पढ़ें: Budget: श्रमिक संगठनों ने सरकार से की OPS लागू करने की मांग, टैक्स में भी मिले छूट

एशियाई बाजारों का हाल

दुनिया के दूसरे बाजारों की बात की जाए, तो एशियाई बाजारों में जापान के निक्केई, दक्षिण कोरिया के कॉस्पी और ताइवान के ताइवान वेटेड में तेजी का रुख देखा गया. वहीं, हांगकांग के हैंगसेंग और चीन के शंघाई कंपोजिट में नरमी के साथ कारोबार की शुरुआत हुई. अमेरिका का डाऊ जोंस मंगलवार को बढ़त के साथ बंद हुआ था. वैश्विक बाजारों में कमजोर होकर सोना 2,316.97 डॉलर प्रति औंस के स्तर पर पहुंच गया. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में भी सोना 76 रुपये की कमजोरी के साथ 71,391 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर कारोबार कर रहा है. अंतरराष्ट्रीय बाजारों में क्रूड ऑयल मजबूती के साथ 81.20 डॉलर प्रति बैरल और ब्रेंट क्रूड 85.34 डॉलर प्रति बैरल के स्तर पर पहुंच गया है.

और पढ़ें: Gold Rate: सोने की कीमत में मामूली बढ़ोतरी, चांदी में 400 रुपये की गिरावट

Next Article

Exit mobile version