मुंबई : वैश्विक बाजारों में कमजोर रुख की वजह से सप्ताहांत में घरेलू शेयर बाजार में हाहाकार मचा हुआ है. शुक्रवार के शुरुआती कारोबार में ही बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का प्रमुख संवेदी सूचकांक 654 अंक 654 अंक टूटकर 58,809.79 के स्तर पर कारोबार कर रहा है, जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 195 अंक टूटकर 17562 के स्तर पर कारोबार कर रहा है. बैंक सूचकांक में करीब 1.15 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है. वहीं, आईटी सूचकांक में करीब 2 फीसदी भी कमजोरी देखने को मिल रही है.
इसके साथ ही, शुरुआती कारोबार में वित्त और रियल्टी सूचकांक भी 1 फीसदी कमजोर हुए हैं. वहीं, ऑटो, फर्म मेटल और एफएमसीजी शेयरों में भी बिकवाली है. सेंसेक्स 30 के 27 शेयर लाल निशान में दिख रहे हैं, जबकि 3 शेयर हरे निशान में हैं. आज के टॉप गेनर्स में हिंदयूनिलिवर, पावरग्रिड शामिल हैं. जबकि टॉप लूजर्स में बजाज फिनसर्व, डॉ रेड्डी, इंडसइंड बैंक, एक्सिस बैंक, विप्रो, कोटक बैंक और टाइटन शामिल हैं.
आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में कमजोरी नजर आ रही है. एसजीएक्स निफ्टी में आधे फीसदी से ज्यादा कमजोरी है. निक्केई 225 में करीब 1.5 फीसदी गिरावट है. स्ट्रेट टाइम्स और हैंगसेंग भी कमजोर हुए हैं. वहीं ताइवान वेटेड कोस्पी और शंघाई कंपोजिट भी लाल निशान में हैं.
Also Read: शुरुआती कारोबार में 135 अंक से अधिक बढ़कर खुला सेंसेक्स, निफ्टी 18,350 के पास
इसके साथ ही, ब्रेंट क्रूड में कमजोरी देखने को मिली है. क्रूड 3 फीसदी की तेज गिरावट के साथ 86 डॉलर प्रति बैरल के नीचे फिसल गया है. सोना 48400 रुपये प्रति 10 ग्राम के करीब फ्लैट बना हुआ है. वहीं चांदी 900 रुपये उछलकर 65300 रुपये प्रति किलो के पार कारोबार कर रही है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.