Loading election data...

भारतीय छात्रों की स्वदेश वापसी पर बाजार ने ली राहत की सांस, 300 अंक से ज्यादा बढ़त के साथ खुला सेंसेक्स

बताते चलें कि शेयर बाजारों में गिरावट का सिलसिला मंगलवार को लगातार पांचवें कारोबारी सत्र में भी जारी था और उतार-चढ़ाव भरे कारोबार में बीएसई सेंसेक्स 383 अंक नुकसान में रहा.

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 23, 2022 10:37 AM

मुंबई : विभाजित यूक्रेन से मंगलवार की रात 11 बजे दिल्ली के इंदिरा गांधी एयरपोर्ट पर भारतीय छात्रों के पहुंचने के बाद घरेलू शेयर बाजार ने भी राहत की सांस ली है. यूक्रेन में रह रहे भारतीय छात्रों और नागरिकों की स्वदेश वापसी के जरिए सुरक्षा सुनिश्चित होने के बाद घरेलू शेयर बाजार ने बुधवार को सुस्ती तोड़कर शानदार शुरुआत की है.

बुधवार को घरेलू शेयर बाजार में बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स करीब 300 अंकों की अधिक तेजी के साथ 57,600 के स्तर पर पहुंच गया. वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी भी 83 अंक चढ़कर 17,175 अंक पर खुला.

बुधवार को बाजार खुलने के साथ ही करीब 1388 शेयरों में तेजी दर्ज की गई, जबकि 554 शेयरों में गिरावट रुख देखा गया. हालांकि, करीब 60 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ. निफ्टी पर कोटक महिंद्रा बैंक, टाटा मोटर्स, मारुति सुजुकी, बीपीसीएल और एमएंडएम प्रमुख लाभ वाले शेयरों में शामिल थे, जबकि ओएनजीसी और एलएंडटी में गिरावट देखने को मिली.

Also Read: रूस-यूक्रेन तनाव बढ़ा, तो 1300 अंक तक लुढ़का शेयर बाजार का सेंसेक्स, सबसे ज्यादा गिरे TATA Steel के शेयर

बताते चलें कि शेयर बाजारों में गिरावट का सिलसिला मंगलवार को लगातार पांचवें कारोबारी सत्र में भी जारी था और उतार-चढ़ाव भरे कारोबार में बीएसई सेंसेक्स 383 अंक नुकसान में रहा. रूस-यूक्रेन के बीच गतिरोध बढ़ने के साथ वैश्विक बाजारों में भारी बिकवाली के बीच सूचकांक में मजबूत हिस्सेदारी रखने वाले टीसीएस, रिलायंस इंडस्ट्रीज और एचडीएफसी बैंक के शेयरों में गिरावट से घरेलू बाजार नीचे आया. शुरुआती कारोबार में तीस शेयरों पर आधारित सेंसेक्स करीब 1,300 अंक लुढ़क गया था. बाद में इसमें तेजी से सुधार आया.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version