22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Stock market Updates : शुरुआती कारोबार में 228.13 अंकों की बढ़त के साथ खुला सेंसेक्स, निफ्टी 18000 के पार

धनतेरस पर शेयर बाजार में वैश्विक रुख के साथ-साथ टीसीएस, मारुति और बजाज फाइनेंस जैसे बड़े शेयरों में बढ़त का भी असर दिखाई दे रहा है. सेंसेक्स के शेयरों में सबसे अधिक 3 फीसदी की बढ़त एनटीपीसी के शेयर में दर्ज की गई.

मुंबई : वैश्विक बाजारों में सकारात्मक रुख की वजह से धनतेरस पर भारतीय शेयर बाजार में कारोबार की शुरुआत तेजी से हुई. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स ने 228.13 अंक या 0.38 फीसदी की बढ़त के साथ 60,366.59 पर शुरुआत की. इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का प्रमुख सूचकांक निफ्टी भी 73.50 अंक या 0.41 फीसदी बढ़कर 18,003.15 पर पहुंच गया.

मीडिया की रिपोर्ट्स के अनुसार, धनतेरस पर शेयर बाजार में वैश्विक रुख के साथ-साथ टीसीएस, मारुति और बजाज फाइनेंस जैसे बड़े शेयरों में बढ़त का भी असर दिखाई दे रहा है. सेंसेक्स के शेयरों में सबसे अधिक 3 फीसदी की बढ़त एनटीपीसी के शेयर में दर्ज की गई. इसके अलावा मारुति, पावरग्रिड, बजाज फाइनेंस, बजाज फिनसर्व, एचयूएल और टाइटन भी बढ़त के साथ कारोबार कर रहे थे.

दूसरी ओर, सन फार्मा, इंडसइंड बैंक, टेक महिंद्रा, टाटा स्टील और कोटक बैंक में गिरावट दर्ज की गई. सोमवार के कारोबार में सेंसेक्स 831.53 अंक या 1.40 फीसदी बढ़कर 60,138.46 पर और निफ्टी 258 अंक या 1.46 फीदी बढ़कर 17,929.65 पर बंद हुआ था.

Also Read: सेंसेक्स में 1,159 अंकों की बड़ी गिरावट, निवेशकों के 4.8 लाख करोड़ रुपये डूबे, जानिए गिरावट के प्रमुख कारण

शेयर बाजार के अस्थाई आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) पूंजी बाजार में शुद्ध विक्रेता थे और उन्होंने सोमवार को सकल आधार पर 202.13 करोड़ रुपये के शेयर बेचे. इस बीच अंतरराष्ट्रीय तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.15 प्रतिशत बढ़कर 84.84 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर पहुंच गया.

उधर, अमेरिकी फेडरल रिजर्व और दूसरे केंद्रीय बैंकों की इस सप्ताह होने वाली बैठक से पहले रुपया मंगलवार को शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले आठ पैसे बढ़कर 74.79 के स्तर पर पहुंच गया. अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनियम बाजार में डॉलर के मुकाबले रुपया 74.83 पर मजबूत खुला और शुरुआती सौदों में 74.79 के स्तर तक पहुंच गया, जो पिछले बंद भाव से आठ पैसे की मजबूती दर्शाता है. रुपया सोमवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 74.87 पर बंद हुआ था. इस बीच छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.03 फीसदी गिरकर 93.84 पर आ गया.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें