मकर संक्रांति के दिन 400 से अधिक अंक गिरकर लगाई डुबकी, निफ्टी ने भी लगाया 18,200 से नीचे जाकर गोता

सेंसेक्स में सबसे अधिक 2.49 प्रतिशत की गिरावट एचसीएल टेक में हुई. इसके अलावा, एशियन पेंट्स, एचडीएफसी बैंक, एक्सिस बैंक, विप्रो, एचयूएल और टेक महिंद्रा भी घाटे में थे.

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 14, 2022 10:59 AM

मुंबई : मकर संक्रांति के मौके पर वैश्विक बाजारों में नकारात्मक रुख और बिकवाली के जोर की वजह से भारतीय शेयर बाजार में कमजोरी का रुख देखा जा रहा है. शुरुआती कारोबार में बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स करीब 400 से अधिक अंक गिरकर डुबकी लगाई. सेंसेक्स 434.59 अंक या 0.71 फीसदी की गिरावट के साथ 60,800.71 पर पहुंच गया. वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 111.10 अंक या 0.61 प्रतिशत की गिरावट के साथ 18,146.70 पर कारोबार कर रहा था.

सेंसेक्स में सबसे अधिक 2.49 प्रतिशत की गिरावट एचसीएल टेक में हुई. इसके अलावा, एशियन पेंट्स, एचडीएफसी बैंक, एक्सिस बैंक, विप्रो, एचयूएल और टेक महिंद्रा भी घाटे में थे. दूसरी ओर रिलायंस इंडस्ट्रीज, मारुति, टाइटन और बजाज फाइनेंस के शेयर लाभ में रहे. इससे पहले पिछले सत्र में सेंसेक्स 85.26 अंक यानी 0.14 फीसदी बढ़कर 61,235.30 अंक पर बंद हुआ.

इसी प्रकार, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 45.45 अंक यानी 0.25 फीसदी की तेजी के साथ 18,257.80 अंक पर बंद हुआ. शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशक गुरुवार को पूंजी बाजार में शुद्ध बिकवाल रहे और उन्होंने 1,390.85 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर बेचे.

Also Read: सप्ताह के पहले दिन शेयर बाजार में हाहाकार, सेंसेक्स 949.32 अंक टूटा, निफ्टी 284 अंक गिरा

इस बीच अंतरराष्ट्रीय तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 0.15 फीसदी गिरकर 84.34 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर था. इसके साथ ही, शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 19 पैसे गिरकर 74.09 पर आया.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version