Stock Market: शुरुआती कारोबार में 69.63 अंक उछला सेंसेक्स, निफ्टी में 37.85 अंक की बढ़त

Stock Market: एशियाई बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, जापान का निक्की और चीन का शंघाई कम्पोजिट फायदे में रहे. अमेरिकी बाजार शुक्रवार को नकारात्मक रुख के साथ बंद हुए थे.

By KumarVishwat Sen | July 1, 2024 10:48 AM

Stock Market: एशियाई बाजारों में तेजी की वजह से सोमवार 1 जुलाई 2024 को घरेलू शेयर बाजार ने मजबूती के साथ अपने कारोबार की शुरुआत की. बाजार खुलने के साथ ही बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 69.63 अंक बढ़कर 79,102.36 अंक पर पहुंच गया. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के निफ्टी ने भी 37.85 अंक की बढ़त के साथ 24,048.45 अंक की बढ़त के साथ अपने कारोबार की शुरुआत की है. शुक्रवार 29 जून 2024 को सेंसेक्स शिखर से 210.45 अंक लुढ़ककर 79,032.73 अंक के स्तर पर गिर गया था. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी भी करीब 33.90 अंक गिरकर 24,010.60 पर बंद हुआ.

इन कंपनियों के शेयरों में तेजी

घरेलू शेयर बाजार के प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स में सूचीबद्ध 30 कंपनियों में जिन कंपनियों के शेयरों में तेजी का रुख रहा, उनमें मारुति सुजुकी इंडिया, जेएसडब्ल्यू स्टील, भारती एयरटेल, टाटा स्टील, रिलायंस इंडस्ट्रीज, टेक महिंद्रा, इंफोसिस और नेस्ले के शेयरों में सबसे अधिक तेजी आई. जिन कंपनियों के शेयरों में नरमी का रुख रहा, उनमें एनटीपीसी, पावर ग्रिड, आईसीआईसीआई बैंक और लार्सन एंड टुब्रो के शेयर शामिल हैं.

और पढ़ें: Rules Change: 1 जुलाई से क्रेडिट कार्ड पेमेंट और बैंक खाता समेत बदल गए 5 नियम

एशियाई बाजारों का हाल

दुनिया के दूसरे बाजारों की बात की जाए, तो एशियाई बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, जापान का निक्की और चीन का शंघाई कम्पोजिट फायदे में रहे. अमेरिकी बाजार शुक्रवार को नकारात्मक रुख के साथ बंद हुए थे. अंतरराष्ट्रीय तेल बाजार में ब्रेंट क्रूड वायदा बाजार में 0.52 फीसदी की बढ़त के साथ 85.44 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा था. शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) पूंजी बाजार में शुक्रवार को बिकवाल रहे और शुद्ध रूप से 23.09 करोड़ रुपये की कीमत के शेयर बेचे.

और पढ़ें: LPG Gas Price: महंगाई से बड़ी राहत, 30 रुपये सस्ता हो गया एलपीजी सिलेंडर

Next Article

Exit mobile version