19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शुरुआती कारोबार के दौरान सेंसेक्स में 617 अंकों से अधिक की बढ़त, निफ्टी 18000 के करीब

इससे पहले नए वित्त वर्ष के पहले दिन बीते शुक्रवार को शेयर बाजार तेज बढ़त के साथ बंद हुआ था. बीएसई का सेंसेक्स 708 अंक उछलकर 59,277 के स्तर पर बंद हुआ था.

मुंबई : मिले-जुले वैश्विक संकेतों की वजह से सोमवार को शुरुआती कारोबार के दौरान भारत के घरेलू शेयर बाजार में तेजी का रुख दिखाई दे रहा है. हफ्ते के पहले कारोबारी दिन सोमवार को शेयर बाजार बढ़त के साथ हरे निशान पर खुला. बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों वाला प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स में 617.53 अंकों की बढ़ोतरी दर्ज की गई. वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी सूचकांक ने 224 अंक उछलकर 17,895 के स्तर पर कारोबार शुरू किया.

वित्तीय सेवा मुहैया कराने वाली कंपनी एचडीएफ और एचडीएफसी बैंक ने ट्रांसफॉरमेशनल विलय का ऐलान किया है. इस सौदे के तहत एचडीएफसी बैंक में एचडीएफसी की 41 फीसदी की हिस्सेदारी होगी. हाउसिंग डिवलपमेंट फाइनेंस कॉरपोरेशन (एचडीएफसी) ने सोमवार को बताया कि आज बोर्ड की बैठक में इस विलय की मंजूरी दे दी गई है. इस विलय में कंपनी के शेयरहोल्डर्स और क्रेडिटर्स (कर्ज लेने वाले) भी शामिल होंगे. बाजार के कारोबार में इसका भी असर देखने को मिल रहा है.

इसके साथ ही, भारत में पेट्रोल-डीजल के दाम में तेजी लगातार जारी है. सरकारी तेल कंपनियों ने आज यानी सोमवार को फिर से तेल के दामों में बढ़ोतरी कर दी. यह पिछले 14 दिनों में 12वीं बार कीमतों में इजाफा किया गया है. देश की राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 22 मार्च से अब तक 8.40 रुपये प्रति लीटर महंगा हो गया है. चार महीनों से अधिक समय के बाद पेट्रोल-डीजल के मीटर ने रफ्तार पकड़ी है. पेट्रोल के दाम 40 पैसे तक बढ़े हैं, वहीं डीजल के दाम भी 35 से 42 पैसे तक बढ़ गए हैं.

Also Read: कारोबारी सप्ताह के आखिरी दिन शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव, अच्छी शुरूआत के बाद फिसला सेंसेक्स-निफ्टी

गौरतलब है कि इससे पहले नए वित्त वर्ष के पहले दिन बीते शुक्रवार को शेयर बाजार तेज बढ़त के साथ बंद हुआ था. बीएसई का सेंसेक्स 708 अंक उछलकर 59,277 के स्तर पर बंद हुआ था. वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी सूचकांक 205 अंक की तेजी के साथ 17,670 के स्तर पर बंद हुआ था.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें