Loading election data...

सेंसेक्स में 1,159 अंकों की बड़ी गिरावट, निवेशकों के 4.8 लाख करोड़ रुपये डूबे, जानिए गिरावट के प्रमुख कारण

घरेलू शेयर बाजार में गुरुवार को बड़ी गिरावट देखने को मिली. बीएसइ का सेंसेक्स 1150 अंकों से अधिक नीचे गोता लगाने लगा. और लुढ़ककर 60,000 के नीचे आ गया. जाहिर है बीते कुछ दिनों से शेयर बाजार काफी दबाव में था, और गुरुवार को बाजार टूट गया.

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 29, 2021 11:26 AM

Share Market News, Sensex: भारतीय शेयर बाजार में आज भी भारी गिरावट देखने को मिली. सेंसेक्स में शुक्रवार को 127 अंकों की गिरावट के साथ खुला. दिन पार होने के साथ इसमें गिरावट बढ़ती गई. सेंसेक्स 59,857.33 पर खुलकर करीब साढ़े 9 बजे तक यह 59,104.58 पर आ गया. इससे पहले घरेलू शेयर बाजार (Share Market) में गुरुवार को बड़ी गिरावट देखने को मिली. बीएसइ का सेंसेक्स 1150 अंकों से अधिक नीचे गोता लगाने लगा. और लुढ़ककर 60,000 के नीचे आ गया. जाहिर है बीते कुछ दिनों से शेयर बाजार काफी दबाव में था, और गुरुवार को बाजार टूट गया. सेंसेक्स में बीते 6 महीनों में यह सबसे बड़ी गिरावट दर्ज की गई.

निवेशकों को लगा करोड़ो का घाटा: शेयर बाजार में आयी इस बड़ी गिरावट से एक ही दिन में ही निवेशकों के करीब 4.8 लाख करोड़ रुपये का नुकसान हो गया है. कारोबार के अंत में सेंसेक्स 59,984.70 अंक पर बंद हुआ. इसी प्रकार, एनएसइ का निफ्टी 17,857.25 अंक पर बंद हुआ.

गिरावट के प्रमुख कारण

मॉर्गन स्टेनली की रिपोर्ट : मॉर्गन स्टेनली ने भारतीय शेयरों की रेटिंग को ओवरवेट से घटा कर इक्वल वेट कर दिया है. इससे निवेशकों की धारणा प्रभावित हुई.

ओवरवैल्यूएशन को लेकर चिंता : ओवरवैल्यूएशन को लेकर चिंता है. लग रहा है कि तेजी टिकाऊ नहीं है.

एफआइआइ की बढ़ी बिकवाली : एफआइआइ पांच सत्रों में 10 हजार करोड़ के शेयरों की बिकवाली की.

पिट गये सरकारी कंपनियों को शेयर: शेयर बाजार में बीते छह महीनों में आयी सबसे बड़ी गिरावट में सबसे ज्यादा सरकारी कंपनियों के शेयर पिटे. इसके अलावा अडानी पोर्ट के शेयर भी तेजी से गिरे. अडानी पोर्ट के शेयर करीब 8 फीसदी टूटे. जबकि, आईटीसी के शेयर 5.60 फीसदी और रिलायंस के शेयर 1.26 फीसदी टूटे. वहीं आईआरसीटीसी (IRCTC) के शेयर में काफी बढ़त दर्ज की गई. आईआरसीटीसी के शेयर 10.65 फीसदी की बढ़त हासिल किया. यह 913 रुपये पर बंद हुआ.

Posted by: Pritish Sahay

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version