अस्सी हजार के रिकॉर्ड हाई से फिर फिसल गया सेंसेक्स, निफ्टी में भी जोरदार गिरावट
Share Market: बीएसई (BSE) में 30 शेयर वाला सेंसेक्स (Sensex) शुरुआती कारोबार में 129.72 अंक चढ़कर 80,481.36 अंक के नए ऑल-टाइम हाई पर पहुंच गया. जल्द ही इंट्रा डे ट्रेड में दोपहर को 915.88 अंक गिरकर 79,435.76 अंक पर आ गया. एनएसई (NSE) निफ्टी (Nifty) भी 291.4 अंक गिरकर 24,141.80 अंक पर पहुंच गया था.
Share Market: वैश्विक स्तर पर सकारात्मक रुख के बावजूद निवेशकों की मुनाफावसूली की वजह से बुधवार 10 जुलाई 2024 को घरेलू शेयर बाजार (Domestic Stock Market) में जोरदार गिरावट देखी गई. कारोबार के आखिर में बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 80000 के रिकॉर्ड हाई से करीब 426.87 अंक फिसलकर 79,924.77 अंक पर बंद हुआ. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी भी 108.75 अंक के नुकसान के साथ 24,324.45 अंक पर पहुंच गया.
इंट्रा डे ट्रेड में 900 अंक तक टूट गया सेंसेक्स
बीएसई (BSE) में 30 शेयर वाला सेंसेक्स (Sensex) शुरुआती कारोबार में 129.72 अंक चढ़कर 80,481.36 अंक के नए ऑल-टाइम हाई पर पहुंच गया. जल्द ही इंट्रा डे ट्रेड में दोपहर को 915.88 अंक गिरकर 79,435.76 अंक पर आ गया. एनएसई (NSE) निफ्टी (Nifty) भी 291.4 अंक गिरकर 24,141.80 अंक पर पहुंच गया था.
सबसे अधिक नुकसान में रहे इन कंपनियों के शेयर
शेयर बाजार (Share Market) की इस बड़ी गिरावट के बीच महिंद्रा एंड महिंद्रा, हिंद कॉपर, सेल, पंजाब नेशनल बैंक, टाटा स्टील, बैंक ऑफ बड़ौदा, नाल्को, एमफैसिस, एलएंडटी फाइनेंस, वेदांता, टीसीएस, अंबुजा सीमेंट्स, अल्केम लैब, अपोलो टायर्स, आईडीएफसी, हीरो मोटोकॉर्प, एसबीआई, एचसीएल टेक्नोलॉजी, जिंदल स्टील और वोडाफोन आइडिया के शेयर सबसे अधिक नुकसान में रहे. वहीं, इंडिया सीमेंट्स, जेके सीमेंट, एशियन पेंट्स, बर्गर पेंट्स, गोदरेज कंज्यूमर, एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस, एसबीआई कार्ड, आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल, पावर फाइनेंस और बाटा इंडिया के शेयर में बढ़त देखी गई.
ये भी पढ़ें: बढ़ गईं SBI Home Loan की ब्याज दरें, जानें कितना है इंट्रेस्ट रेट?
एशियाई बाजारों का हाल
एशियाई बाजारों में जापान के निक्केई और दक्षिण कोरिया के कॉस्पी बढ़त में रहे, जबकि हांगकांग के हैंगसेंग और चीन के शंघाई कंपोजिट में गिरावट देखी गई. अमेरिका का डाऊ जोंस में कमजोरी आ गई. वैश्विक तेल बाजार में ब्रेंट क्रूड कमजोर होकर 84.45 डॉलर प्रति बैरल के स्तर पर कारोबार कर रहा है. अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना मजबूती के साथ 2,372.82 डॉलर प्रति बैरल के स्तर पर पहुंच गया.
ये भी पढ़ें: IRCTC Share में नरमी, तो शेयर खरीदना होगा फायदेमंद?
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.