25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उतार-चढ़ाव के चलते शिखर से फिसल गया सेंसेक्स, निफ्टी में मामूली बढ़त

Sensex: एशिया के दूसरे बाजारों में जापान के निक्केई, हांगकांग के हैंगसेंग और चीन के शंघाई कंपोजिट में गिरावट दर्ज की गई. दक्षिण कोरिया के कॉस्पी में तेजी देखी गई. अमेरिका डाऊ जोंस गुरुवार को नरमी के साथ बंद हुआ.

Sensex: उतार-चढ़ाव भरे कारोबार में बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स कारोबारी सप्ताह के आखिर दिन शुक्रवार 5 जुलाई 2024 को 80000 पार अंक के शिखर से फिसल कर नीचे आ गया. कारोबार के आखिर में सेंसेक्स 53.07 अंक गिरकर 79,996.60 पर पहुंच गया. सुबह के शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 474.80 अंक की बड़ी गिरावट के साथ 79,574.87 अंक पर पहुंच गया था. वहीं, कारोबार के आखिर में नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 12 अंकों की मामूली बढ़त के साथ 24,314.15 के रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुआ. सुबह के कारोबार में यह 99.70 अंक फिसलकर 24,202.45 पर आ गया था.

किन शेयरों की कैसी रही स्थिति

घरेलू शेयर बाजार के सप्ताह के आखिरी कारोबारी सत्र में एनएसई की कंपनियों में ओएनजीसी, ग्लेनमार्क, सेल, यूनाइटेड ब्रेवरीज, फेडरल बैंक, टीवीएस मोटर, बायोकॉन, भारतीय स्टेट बैंक, नाल्को, जायडस लाइफ, रिलायंस, ब्रिटानिया, आईसीआईसीआई लोम्बार्ड, हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड, सिप्ला और बजाज ऑटो के शेयर बढ़त में रहे. इसके अलावा, एचडीएफसी बैंक, वोडाफोन आइडिया, एसीसी, टाइटन, आदित्य बिड़ला फाइनेंस, बंधन बैंक, जेके सीमेंट, रैमको सीमेंट, सिटी यूनियन बैंक, टाटा स्टील, अपोलो टायर्स, महिंद्रा एंड महिंद्रा और डॉ लाल पैथ लैब के शेयर नुकसान में रहे.

ये भी पढ़ें: RBI: बनारसी बाबुओं को तगड़ा झटका, इस बैंक का लाइसेंस रद्द

एशियाई बाजारों का हाल

एशिया के दूसरे बाजारों में जापान के निक्केई, हांगकांग के हैंगसेंग और चीन के शंघाई कंपोजिट में गिरावट दर्ज की गई. दक्षिण कोरिया के कॉस्पी में तेजी देखी गई. अमेरिका डाऊ जोंस गुरुवार को नरमी के साथ बंद हुआ. अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना मजबूती के साथ 2,364.98 डॉलर प्रति औंस और मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में 201 रुपये की बढ़त के साथ 72,568 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर कारोबार कर रहा है. वैश्विक तेल बाजार का मानक ब्रेंट क्रूड 0.17 फीसदी की गिरावट के साथ 87.28 डॉलर प्रति बैरल के स्तर पर पहुंच गया है.

ये भी पढ़ें: प्याज-टमाटर के बिना सब्जियों से ग्रेवी गायब, महंगा हो गया एक प्लेट शाकाहारी खाना

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें