मुंबई : अंतरराष्ट्रीय बाजारों में सकारात्मक रुख की वजह से सप्ताह के पहले कारोबारी सत्र सोमवार को घरेलू शेयर बाजार में शुरुआत से ही बढ़त का दौर जारी है. शुरुआती कारोबार में बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 800 अंकों से अधिक की बढ़त के साथ करीब 55,697 अंकों के साथ अपने कारोबार की शुरुआत की. वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी भी 16,578 अंकों के साथ हरे निशान पर कारोबार कर रहा है.
समाचार एजेंसी एएनआई के ट्वीट के अनुसार, शुरुआती कारोबार में बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 800 अंकों से अधिक की बढ़त के साथ करीब 55,697 अंकों के साथ अपने कारोबार की शुरुआत की. वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी भी 16,578 अंकों के साथ हरे निशान पर कारोबार कर रहा है.
Sensex surges over 800 points in early trade, currently at 55,697; Nifty trading at 16,578 pic.twitter.com/S9mDu3dbs8
— ANI (@ANI) May 30, 2022
इससे पहले, पिछले कारोबारी सत्र और सप्ताह आखिरी कारोबारी शुक्रवार को सकारात्मक वैश्विक संकेतों के बीच शेयर बाजार लगातार दूसरे दिन हरे निशान पर खुलकर अंत में जबरदस्त बढ़त लेते हुए बंद हुआ. बीएसई का सेंसेक्स 632 अंक या 1.17 फीसदी की उछाल के साथ 54,885 के स्तर पर बंद हुआ था, जबकि एनएसई का निफ्टी भी 182 अंक या 1.13 फीसदी की उछाल के साथ 16,352 के स्तर पर बंद हुआ था.
बाजार विशेषज्ञों के अनुसार, इसी सप्ताह 2022 के छठे महीने जून की शुरुआत हो जाएगी और बाजार के हिस्सेदारों की वाहनों की बिक्री, विनिर्माण और सेवाओं के पीएमआई के आंकड़ों पर नजर टिकी हुई है. मंगलवार यानी 31 मई को पहली तिमाही के नतीजे भी आने वाले हैं और मानसून भी दस्तक देने वाला है. इस पर भी निवेशकों और बाजार के हिस्सेदारों की नजर बनी हुई है. इसके अलावा अरबिंदो फार्मा, जिंदल स्टील और सनफार्मा जैसी कंपनियां अपने तिमाही नतीजों की घोषणा करेंगी, जिस पर निवेशकों की नजर टिकी हुई है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.