कोरोना वायरस के लिए ई-मार्केटप्लेस पर अलग पेज बनाया गया
e-marketplace for Corona virus : सरकारी खरीद पोर्टल गवर्नमेंट ई-मार्केटप्लेस (जीईएम) ने कोरोना वायरस से लड़ाई में सरकार की मदद करने के लिए थर्मल स्कैनर, बायोहजार्ड बैग और विषाणुनाशक जैसी सामग्रियों की खरीद के लिए अलग पन्ना तैयार किया है. एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी.
नयी दिल्ली : सरकारी खरीद पोर्टल गवर्नमेंट ई-मार्केटप्लेस (जीईएम) ने कोरोना वायरस से लड़ाई में सरकार की मदद करने के लिए थर्मल स्कैनर, बायोहजार्ड बैग और विषाणुनाशक जैसी सामग्रियों की खरीद के लिए अलग पन्ना तैयार किया है. एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी.
जीईएम ने कोविड-19 नमूना संग्रह किट, दोबारा इस्तेमाल योग्य विनाइल/रबर दस्ताने, चश्मे, इस्तेमाल के बाद नष्ट किये जाने वाले थर्मोमीटर, एक बार इस्तेमाल वाले तौलिये, थर्मल स्कैनर, हृदय गति की निगरानी वाले उपकरण, आईसीयू के बिस्तर, एंबुलेंस, स्ट्रेचर, व्हील चेयर, पोर्टेबल एक्स-रे मशीन आदि जैसी कई श्रेणियां तैयार की है. जीईएम के मुख्य कार्यकारी अधिकारी तल्लीन कुमार ने बताया, ‘‘सभी मूल उपकरण विनिर्माताओं, रीसेलर्स और आपूर्तिकर्ताओं की जीईएम पोर्टल पर पहचान की गयी है.
अभी तक हमने जीईएम पर 95 श्रेणियां तैयार की है.” उन्होंने कहा कि कुछ विशिष्ट श्रेणियों के लिए बोली लगाने तथा डिलिवरी के लिए छोटे अंतराल रखे गये हैं. उन्होंने कहा कि कोविड-19 से जुड़ी श्रेणियों के लिए बोली लगाने की समयावधि को 10 दिन से घटाकर तीन दिन कर दिया गया है. कोविड-19 की श्रेणियों तथा विक्रेताओं की संख्या की जानकारी देने वाला नया पन्ना शनिवार से दिखने लगेगा.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.