Share Market: बीएसई के स्मॉल-मिडकैप इंडेक्स का हिस्सा बने 57 शेयर, जियो फाइनेंशियल ने लार्ज कैप में लगायी छलांग
Share Market: एशिया प्राइवेट इंडेक्स को बीएसई (BSE) और एस एंड पी डाओ जोंस (S&P Dow Jones Indices) के द्वारा बनाया गया है. इसके द्वारा कैप इंडेक्स के कंपनियों में बदलाव किया जा रहा है.
Share Market: भारतीय शेयर बाजार में बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज के स्मॉलकैप और मिडकैप सूचकांक में शामिल शेयरों में फेरबदल का फैसला एशिया इंडेक्स प्राइवेट लिमिटेड (Asia Index Pvt Ltd) ने किया है. एशिया इंडेक्स बीएसई के स्मॉलकैप में 54 शेयरों को शामिल करने वाला है. जबकि, मुकेश अंबानी की पिछले साल लिस्ट हुई कंपनी जियो फाइनेंशियल सर्विसेज अब लॉर्ज कैप का हिस्सा बनने वाली है. शेयर मार्केट में ये बदलाव 18 मार्च 2024 से लागू होगा. बता दें कि इससे पहले 23 फरवरी को जियो फाइनेंशियल सर्विसेज के स्टॉक कारोबार के दौरान 14.50 प्रतिशत की बढ़त के साथ 347 रुपये की नई ऊंचाई पर पहुंच गया. इस तेजी के कारण कंपनी का मार्केट कैप रिकॉर्ड 2.16 लाख करोड़ रुपये की ऊंचाई पर पहुंच गया था. आज भी कंपनी का स्टॉक 6.06 प्रतिशत यानी 18.80 रुपये की तेजी के साथ 328.80 पर कारोबार कर रहा था.
Read Also: लॉग टर्म निवेशकों की पहली पसंद बना म्यूचुअल फंड, 35 महीनों में 28% बढ़ा निवेश
मिटकैप में शामिल होंगे ये स्टॉक
एशिया प्राइवेट इंडेक्स को बीएसई (BSE) और एस एंड पी डाओ जोंस (S&P Dow Jones Indices) के द्वारा बनाया गया है. इसके अनुसार, टाटा टेक्नोलॉजीज (Tata Technologies), जेएसडब्ल्यु इंफ्रास्ट्रक्चर (JSW Infrastructure), इंडियन रिन्यूएबल एनर्जी डेवलपमेंट एजेंसी (Indian Renewable Energy Development Agency) को मिडकैप में शामिल किया जाएगा. हालांकि, अच्छी बात ये है कि लार्ज कैप और मिडकैप सूचकांक से किसी भी शेयरों को बाहर नहीं निकाला जा रहा है.
ऑलकैप का बढ़ा कुनबा
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज के ऑलकैप में अब 59 और कंपनियां शामिल होने वाली है. इसके साथ ही, 54 कंपनियां बीएसई स्मॉल कैप का हिस्सा बनेंगी. स्मॉल कैप में शामिल होने वाली कंपनियों में Cello World, होनासा कंज्यूमर, कॉनकोर्ड बायोटेक, टीवीएस होल्डिंग, बजाज इलेक्टिक्ल्स, हैप्पी फोर्जिंग, डॉम्स इंडस्ट्रीज, आईनॉक्स इंडिया आदि शामिल है. हालांकि, एशिया प्राइवेट इंडेक्स ने आठ स्टॉक को बीएसई के एसएमई आईपीओ इंडेक्स से बाहर भी किया है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.