Share Market Closing Bell: भारतीय शेयर बाजार के दोनों सूचकांक ने प्री-ओपनिंग में नया रिकॉर्ड बनाया. मगर, फिर तुरंत उठापटक का दौर शुरू हो गया. कारोबार के दौरान सुबह 10.45 बजे सेंसेक्स दिन के नीचले स्तर 73,986.41 पर पहुंच गया. हालांकि, फिर 11 बजे तक बाजार ने खुद को तेजी से रिकवर किया और हरे के निशान के साथ कारोबार करने लगा. क्लोजिग बेल के वक्त तक सेंसेक्स 0.05 प्रतिशत यानी 33.40 अंकों की मामूली तेजी के साथ 74,119.39 पर था. वहीं, निफ्टी 0.047 प्रतिशत यानी केवल 10.55 अंकों की तेजी के साथ 22,484.60 पर बंद हुआ. तीस शेयरों वाले सेंसेक्स के 20 शेयर लाभ में कारोबार करते हुए बंद हुए. जबकि, दस शेयरों में लाल का निशान देखने को मिला. इस बीच सोना MCX पर पहली बार रिकॉर्ड 65,500 के पार पहुंच गया.
Read Also: 57% प्रीमियम के साथ मुक्का प्रोटीन्स ने मारी एंट्री, फिर फिसल गया शेयर का भाव
इन स्टॉक में आयी तेजी
रिजर्व बैंक की सख्ती के बाद बड़ी गिरावट देखने वाले आईआईएफएल फाइनेंस लिमिटेड और जेएम फाइनेंशियल के स्टॉक में आज तेजी देखने को मिली. आईआईएफएल फाइनेंस के स्टॉक करीब 10 प्रतिशत तक उछले. वहीं, जेएम फाइनेंशियल के शेयर बाजार बंद होने तक 2.92 प्रतिशत यानी 2.50 रुपये की तेजी के साथ 88 रुपये पर था. निफ्टी पर टाटा कंज्यूमर, टाटा स्टील, बजाज ऑटो, जेएसडब्यू स्टील, टाटा मोटर्स, यूपीएल और बजाज फाइनेंस के शेयर टॉप गेनर्स की श्रेणी में शामिल हुए. जबकि, महिंद्रा एंड महिंद्रा, बीपीसीएल, रिलायंस, एक्सिस बैंक, आईसीआईसीआई और ओएनजीसी के शेयर टॉप लूजर की श्रेणी में शामिल हुए.
कैसा था सुबह का कारोबार
अमेरिकी बाजारों में मजबूत रुख और विदेशी पूंजी का प्रवाह बढ़ने के बीच आज घरेलू शेयर बाजार के दोनों सूचकांक ओपनिंग में सेंसेक्स और निफ्टी शुरुआती कारोबार में अपने नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गए थे. बीएसई का 30 शेयरों वाला सूचकांक सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 159.18 अंक चढ़कर 74,245.17 के सर्वकालिक उच्च स्तर पर देखने को मिला. इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का सूचकांक निफ्टी भी 49.6 अंकों की बढ़त के साथ 22,523.65 अंक के नए शिखर पर पहुंच गया था. हालांकि, थोड़ी देर बाद ही बाजार में उतार-चढ़ाव की स्थिति आ गई और दोनों सूचकांक अपने रिकॉर्ड स्तर से नीचे आ गए. इसके बाद, पूरे दिन मार्केट ऊपर नीचे होता रहा है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.