13.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Share Market: टूट गए सारे रिकॉर्ड… सेंसेक्स 84,800 के ऊपर, निफ्टी 25,900 पार, इन शेयरों में दिखी तूफानी तेजी

Share Market: कारोबारी सत्र सोमवार को शेयर बाजार ने नया रिकॉर्ड कायम कर दिया. सेंसेक्स, निफ्टी 50, बैंक निफ्टी बढ़त के साथ खुले. देखते ही देखते शेयर बाजरा ऑल टाइम हाई को भी पार कर गया. पीएसयू बैंक और रियल्टी शेयरों में अच्छी खरीदारी दिखी.

Share Market: भारतीय शेयर बाजार एक बार फिर रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गया है. सोमवार को कारोबारी सत्र में शेयर बाजार रिकॉर्ड हाई पर खुला. देखते ही देखते दोनों इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी ऑल टाइम हाई के ऊपर पहुंच गये. बीएसई का 30 शेयर वाला सेंसेक्स 318.58 अंक उछलकर 84,862.89 अंक के ऑल टाइम हाई पर चला गया. एनएसई निफ्टी 120.75 अंक की बढ़त के साथ 25,911.70 अंक के नए रिकॉर्ड उच्च स्तर पर रहा. सोमवार को कारोबारी शेषन खत्म होने के बाद सेंसेक्स 84,928.61 यानी 384.30 अंकों की बढ़त के साथ बंद हुआ. वहीं निफ्टी 50 25,939.05 अंकों की बढ़त के साथ बंद हुआ. निफ्टी बैंक में भी आज तेजी का रूख रहा. बैंक निफ्टी 312.60 अंकों की बढ़त के साथ बंद हुआ.

इन शेयरों में दिखी तेजी
सेंसेक्स में सूचीबद्ध 30 कंपनियों में से महिंद्रा एंड महिंद्रा, भारती एयरटेल, एनटीपीसी, भारतीय स्टेट बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक, अदाणी पोर्ट्स, टाटा स्टील और टाटा मोटर्स के शेयर में काफी बढ़त दिखी. सभी हरे निशान में बने रहे. यह शेयर सबसे अधिक लाभ में भी रहे.

नुकसान में रहने वाले शेयर
आईसीआईसीआई बैंक, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, जेएसडब्ल्यू स्टील और आईटीसी के शेयरों को सोमवार के कारोबारी सत्र में सबसे ज्यादा  नुकसान हुआ.

इन शेयरों ने काटी चांदी
सोमवार को कारोबारी सत्र में इन शेयरों में काफी बढ़त दिखी
शेयर का नाम         वैल्यू                  बढ़त
गोदरेज   3,192.35 204.35
आदित्य बिरला   344.50 16.75
ग्लेनमार्क   1712.45 75.70
केनरा बैंक   109.30 4.34

किन शेयरों को हुआ सबसे ज्यादा नुकसान
शेयर का नाम         वैल्यू                 गिरावट
वोल्टास   1882.45 45.95
नालको   180.24 3.79
डिविस लैब   5372.85 77.90
ICICI बैंक 1321.90 16.55
टेक महिंन्द्रा 1607.15 14.90

Also Read: Gold Price Today: सस्ता हुआ सोना, जानें आज क्या चल रही है कीमत

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें