Share Market: भारत की 8 कंपनियों के 2.28 लाख करोड़ रुपये स्वाहा, जानें इस सप्ताह के लिए क्या कहते हैं एक्सपर्ट
Share Market Analysis: सेंसेक्स की शीर्ष 10 में से आठ कंपनियों के बाजार पूंजीकरण (Market Capital) में बीते सप्ताह 2,28,690.56 करोड़ रुपये की गिरावट आई. सबसे अधिक नुकसान एचडीएफसी बैंक और रिलायंस इंडस्ट्रीज को हुआ.
Share Market Analysis: पिछले सप्ताह ग्लोबल बाजार में जारी उठा पटक का असर भारतीय बाजार पर पड़ा. इसके कारण पूरे सप्ताह निवेशकों को निराशा का सामना करना पड़ा. हालांकि, सप्ताह के दूसरे कारोबारी दिन मंगलवार को गणेश चतुर्थी के कारण बाजार बंद था. मगर, बुधवार को बाजार खुलते ही औंधे मुंह गिर गया. इस दौरान, सेंसेक्स की शीर्ष 10 में से आठ कंपनियों के बाजार पूंजीकरण (Market Capital) में बीते सप्ताह 2,28,690.56 करोड़ रुपये की गिरावट आई. सबसे अधिक नुकसान एचडीएफसी बैंक और रिलायंस इंडस्ट्रीज को हुआ. बीते सप्ताह बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 1,829.48 अंक या 2.69 प्रतिशत के नुकसान में रहा. नेशनल स्टॉक का निफ्टी 518.1 अंक 2.56 प्रतिशत टूटा. सेंसेक्स की शीर्ष 10 कंपनियों में रिलायंस इंडस्ट्रीज, एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, इन्फोसिस, आईटीसी, भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई), भारती एयरटेल और बजाज फाइनेंस के बाजार पूंजीकरण में गिरावट आई. वहीं टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) और हिंदुस्तान यूनिलीवर का बाजार मूल्यांकन बढ़ गया.
कितना किस कंपनी का कैप
पिछले सप्ताह में एचडीएफसी बैंक का बाजार पूंजीकरण 99,835.27 करोड़ रुपये के नुकसान से 11,59,154.60 करोड़ रुपये पर आ गया. पिछले सप्ताह कंपनी के शेयर में करीब आठ प्रतिशत की गिरावट आई. रिलायंस इंडस्ट्रीज की बाजार हैसियत 71,715.6 करोड़ रुपये घटकर 15,92,661.42 करोड़ रुपये रह गई. कंपनी का शेयर चार प्रतिशत से अधिक टूटा. आईसीआईसीआई बैंक का बाजार मूल्यांकन 29,412.17 करोड़ रुपये टूटकर 6,65,432.34 करोड़ रुपये और भारती एयरटेल का 12,964.55 करोड़ रुपये के नुकसान से 5,10,759.01 करोड़ रुपये रह गया. इन्फोसिस की बाजार हैसियत 6,744.34 करोड़ रुपये घटकर 6,20,893.53 करोड़ रुपये रह गई. आईटीसी का मूल्यांकन 6,484.52 करोड़ रुपये की गिरावट के साथ 5,52,680.92 करोड़ रुपये रह गया. बजाज फाइनेंस की बाजार हैसियत 1,266.37 करोड़ रुपये घटकर 4,52,773 करोड़ रुपये तथा एसबीआई की 267.74 करोड़ रुपये के नुकसान से 5,33,781.04 करोड़ रुपये रह गई.
हिंदुस्तान यूनिलीवर का बढ़ा मार्केट कैप
हिंदुस्तान यूनिलीवर का बाजार पूंजीकरण 2,913.49 करोड़ रुपये के उछाल के साथ 5,83,239.04 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. टीसीएस की बाजार हैसियत 1,024.53 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी के साथ 13,18,228.14 करोड़ रुपये रही. शीर्ष 10 कंपनियों की सूची में रिलायंस इंडस्ट्रीज पहले स्थान पर कायम रही. उसके बाद क्रमश: टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, इन्फोसिस, हिंदुस्तान यूनिलीवर, आईटीसी, एसबीआई, भारती एयरटेल और बजाज फाइनेंस का स्थान रहा.
वैश्विक रुझान, विदेशी निवेशकों की गतिविधियों से तय होगी शेयर बाजार की दिशा: एक्सपर्ट
वैश्विक रुझान, विदेशी संस्थागत निवेशकों (FII) की गतिविधियां और ब्रेंट कच्चे तेल के दाम इस सप्ताह शेयर बाजारों की दिशा तय करेंगे. विश्लेषकों ने यह बात कही है. पिछले सप्ताह शेयर बाजारों में करीब तीन प्रतिशत की गिरावट आई. बृहस्पतिवार को मासिक डेरिवेटिव अनुबंधों के निपटान की वजह से इस सप्ताह बाजार में उतार-चढ़ाव रह सकता है. स्वस्तिका इन्वेस्टमार्ट लि. के शोध प्रमुख संतोष मीणा ने कहा कि इस सप्ताह सितंबर माह के वायदा और विकल्प (F&O) अनुबंधों का निपटान है. इससे बाजार में उतार-चढ़ाव रहने की संभावना है. कोटक सिक्योरिटीज लिमिटेड के उपाध्यक्ष (तकनीकी शोध) अमोल अठावले ने कहा कि कच्चे तेल की बढ़ती कीमतें, डॉलर सूचकांक की मजबूती और विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) की बिकवाली से बाजार की धारणा प्रभावित हुई है. उन्होंने कहा कि इसके अलावा वैश्विक और घरेलू वृहद आर्थिक आंकड़े, वैश्विक बाजारों का रुझान, कच्चे तेल की कीमतें, डॉलर के मुकाबले रुपये की चाल, एफआईआई और घरेलू संस्थागत निवेशकों (डीआईआई) की गतिविधियां भी बाजार के लिए महत्वपूर्ण रहेंगी.
2.69 प्रतिशत टूटा था सेंसेक्स
मास्टर कैपिटल सर्विसेज लिमिटेड के वरिष्ठ उपाध्यक्ष अरविंदर सिंह नंदा ने कहा कि इस सप्ताह बाजार अमेरिका और ब्रिटेन के सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) और यूरो क्षेत्र के मुद्रास्फीति के आंकड़ों से भी दिशा लेगा. पिछले सप्ताह बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 1,829.48 अंक या 2.69 प्रतिशत के नुकसान में रहा, वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 518.1 अंक या 2.56 प्रतिशत टूटा. कोटक सिक्योरिटीज लिमिटेड के शोध प्रमुख (खुदरा) श्रीकांत चौहान ने कहा कि अमेरिका के केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व ने अपनी हालिया बैठक में प्रमुख ब्याज दर में बदलाव नहीं किया है, लेकिन उसने आगे सख्त रुख अपनाने का संकेत दिया है. इसके अलावा कच्चे तेल के दाम भी उच्चस्तर पर हैं. इन कारकों से बाजार का रुख नकारात्मक रहा है.
(भाषा इनपुट के साथ)
Also Read: Business From Home Ideas: घर से शुरू करना चाहते हैं अपना काम, इन धांसू आइडिया से होगी लाखों की कमाई
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.